Bhagalpur news पीएम आवास योजना की सूची में नाम जोड़ने में अवैध वसूली का विरोध

प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना की सूची में नाम जोड़ने को लेकर दलालों के मध्यम से लाभुकों से अवैध वसूली हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 10:56 PM

प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना की सूची में नाम जोड़ने को लेकर दलालों के मध्यम से लाभुकों से अवैध वसूली हो रही है. मुखिया के दलाल ने आवास सहायक की मिलीभगत से क्षेत्र के बेलगड़िया गांव में अवैध वसूली कर सूची में नाम जोड़ रहा है, जब वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मो अकबर ने इसका विरोध किया, तो मुखिया प्रतिनिधि मो मुस्ताक और उसके दलाल उलझ गये. मामला जान मारने की धमकी तक पहुंच गया. मामला सन्हौला थाना पहुंचा, जहां वार्ड पांच के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मो अकबर ने लिखित शिकायत की है. मुखिया पुत्र मो मुस्ताक ओर बेलगड़िया गांव के मो शौकत की ओर से आवास सहायक के साथ मिल कर अवैध वसूली करने का विरोध करने, मारपीट करने व जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. गांव की लाभुक बीबी आयशा ने बताया कि पीएम सूची में नाम जोड़ने में मुखिया का दलाल शौकत और मुखिया पुत्र मो मुस्ताक ने एक हजार रुपये की मांग की. नहीं देने पर कहा कि तुम्हारा पीएम सूची मे नाम नहीं जुड़ेगा. सूचना वार्ड सदस्य को दी, वह लोग वार्ड सदस्य प्रतिनिधि से मारपीट की, सोशल मीडिया पर मुखिया प्रतिनिधि मो मुस्ताक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वार्ड सदस्य पूछ रहा है कि कब हमें जान मार देंगे. मुखिया प्रतिनिधि बोल रहा है कि समय आयेगा, तो बतायेंगे. प्रभात खबर इस वीडियो की पुस्टि नहींं करता है. मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि हम अभी अस्वस्थ हैं.कोई बयान नहीं दे सकते हैं. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि इस मामले में अब तक कोई लिखित जानकारी नहीं है.

दो दिवसीय सेवा शिविर का समापन

माघी पूर्णिमा पर हर वर्ष की भांति अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कहलगांव इकाई की ओर दो दिवसीय सेवा शिविर का समापन बुधवार को हुआ. शिविर में पूर्णिमा पर आये श्रद्धालुओं के रहने के लिए टेंट तथा लाइट की व्यवस्था गांगुली पार्क में की गयी. विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशिक कुमार ने कहा शरद पूर्णिमा की तरह माघ मास की पूर्णिमा का चंद्रमा भी अमृत वर्षा करता है. नदी, सरोवर के जल को अमृत तुल्य कर देता है, इसलिए आसपास के क्षेत्र के सैकड़ो श्रद्धालु कहलगांव में गंगा स्नान करने आते हैं. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. सैकड़ों श्रद्धालु कहलगांव कीउत्तर वाहिनी गंगा तट में स्नान को पहुंचते हैं. सेवा शिविर में मनोज कुमार चौधरी, पीतांबर सिंह, कपेश, निर्मल, आलोक, प्रियांशु सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version