सेवा नियमितीकरण की मांग को लेकर पटना में धरना
टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ की रविवार को गेस्ट शिक्षकों की विभिन्न समस्या को लेकर बीएन कॉलेज में बैठक हुई.
टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ की रविवार को गेस्ट शिक्षकों की विभिन्न समस्या को लेकर बीएन कॉलेज में बैठक हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अतिथि शिक्षकों की सेवा नियमितीकरण की मांग को लेकर आगामी बजट सत्र के दौरान पटना में दो दिवसीय धरना का आयोजन किया जायेगा. धरना के दौरान सरकार से अतिथि शिक्षकों की सेवा नियमितीकरण के साथ-साथ विभिन्न विषयों में छात्रों के संख्यानुपात में शिक्षकों के पद सृजित करते हुए हटाये गये. अतिथि शिक्षकों के पुनर्वापसी की भी मांग की जायेगी. संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद ने कहा कि विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह की अध्यक्षता एवं शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की उपस्थिति में विधान परिषद शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ रामवचन राय, समिति के संयोजक डॉ संजीव कुमार सिंह, सदस्य डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ नवलकिशोर यादव सहित अन्य सदस्यों की बैठक में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की अर्हता, योग्यता एवं प्रक्रिया को नियमित शिक्षकों के समान बतलाते हुए उनके सेवा नियमितीकरण की सर्वसम्मति मांग पर शिक्षा मंत्री द्वारा इसकी समीक्षा किये जाने की बात कही गयी है. उन्होंने कहा कि लंबा समय बीत जाने के बाद भी अब तक शिक्षा विभाग की ओर से इस दिशा पर कोई जवाब नहीं दिया है. ऐसे में संघ की मांग को शिक्षा मंत्री विभागीय स्तर पर यथाशीघ्र सकारात्मक निर्णय लेते हुए राज्य के विश्ववविद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवा नियमितीकरण का मार्ग प्रशस्त करें. बैठक में डॉ सत्यम शरणम, डॉ पवन कुमार, डॉ आनंद कुमार, डॉ आलोक कुमार, डॉ रेणु कुमारी, डॉ सर्पराज रामानंद सागर, डॉ. चन्दा कुमारी, डॉ प्रियतम कुमार, डॉ अमिता सिन्हा, डॉ किरण कुमारी, डॉ स्वीटी कुमारी, डॉ मोनी कुमारी, डॉ नूरजहां, डॉ श्वेता कुमारी, डॉ अलोका कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है