न्यायालय कर्मियों ने राज्य सरकार के सकारण आदेश की प्रतियां जलायी
न्यायालय कर्मियों ने राज्य सरकार के सकारण आदेश की प्रतियां जलायी
बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ की भागलपुर शाखा ने राज्य सरकार की विधि शाखा की ओर से जारी सकारण आदेश का विरोध जताया है. मंगलवार देर शाम व्यवहार न्यायालय परिसर के गेट नंबर 1 के पास न्यायालय कर्मियों ने प्रदर्शन किया. सकारण आदेश की प्रतियों को जलाकर विरोध जताया. संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जारी आदेश में लिपिकाें और सहायकाें की शैक्षणिक याेग्यता और कार्य का अनुभव समान हाेने के बावजूद उन्हें सचिवालय कर्मियाें जितना वेतनमान नहीं दिया जा रहा है. हाइकाेर्ट के कर्मियाें काे भी यह लाभ मिल रहा है. लेकिन व्यवहार न्यायालय के कर्मियाें काे इस लाभ से वंचित कर दिया गया है. बताया गया कि इस लाभ के लिए दावा किया गया था लेकिन सरकार के सचिव अंजनी कुमार सिंह ने इसे स्वीकार नहीं किए जाने का पत्र जारी किया है. प्रदर्शन के दौरान संघ के अध्यक्ष सहित सचिव मृत्युंजय कुमार, कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार, संयुक्त सचिव तनुजा कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य मोना कुमारी सहित संघ के सभी पदाधिकारी व न्यायालय कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है