अंडरपास की मांग को लेकर दूसरे दिन भी प्रदर्शनकारी धरनास्थल पर डटे रहे
फोरलेन सड़क निर्माण में किसनपुर गांव के समीप सड़क पर अंडरपास पुलिया निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने धरनास्थल पर दूसरे दिन भी जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क निर्माण में किसनपुर गांव के समीप सड़क पर अंडरपास पुलिया निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने धरनास्थल पर दूसरे दिन भी जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. भारी बारिश में धरनास्थल पर प्रदर्शनकारी डटे रहे. धरना स्थल पर विरोध प्रदर्शन से फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य ठप रहा. किसनपुर के ग्रामीणों ने फोरलेन निर्माण स्थल पर रविवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है. धरना प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों ने फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य दूसरे दिन भी रोका. धरनास्थल पर बैठे प्रदर्शनकारी बारिश में भी घर नहीं गये. बताया कि कुछ भी हो जब तक मांग पूरर नहीं होगी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. निर्माण कंपनी प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से मिलने तक नही आयी है. ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों की जो मांग है उस पर निर्माण कंपनी के अधिकारी को आकर बातचीत करनी चाहिए. कंपनी के अधिकारी विधायक, सांसद से फोन पर बातचीत कर रही है. तरह-तरह का बहाना बना कर विधायक, सांसद को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीण संजय मंडल, फंन्टूस मंडल, रामदूत कुमार, अजय कुमार ने बताया कि किसनपुर गांव के लोगों की मांग उचित है, लेकिन निर्माण कंपनी इस मांग को उचित नहीं समझ रही है. सोमवार को धरनास्थल पर सैकड़ों महिलाओं ने पहुंच कर अपना समर्थन दिया. कंपनी धरनास्थल से तीन किमी दूर अंडरपास जो बनायी है उसी को आधार बना कर किसनपुर के लोगों को अंडरपास का लाभ लेने को कह रही है. ग्रामीणों का कहना है कि एनएच-80 मुख्य सड़क से गांव होते शाहकुंड प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क पर अंडरपास बनाने की मांग है. गांव की मुख्य सड़क को बंद कर फोरलेन सड़क निर्माण कराया जा रहा, जो सही नहीं है. गांव के लोगों की खेतीबाड़ी प्रभावित हो जायेगी. इस सड़क को बंद करने से भवनाथपुर, गौरीपुर, रन्नुचक, मकंन्दपुर, छीटमकंनदपुर, खैरैहिया, हरिनगर, किसनपुर गांव के ग्रामीणों को भी परेशानी झेलनी पड़ेगी. अंडरपास निर्माण का स्वीकृति जब तक नहीं मिलेगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
-धरनास्थल पर पहुंचे विधायक, सांसद को बुलाने की मांगकिसनपुर में अंडरपास निर्माण को लेकर धरना पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि इस मांग से सांसद, विधायक को बहुत पहले अवगत कराया गया था. रविवार को जदयू विधायक प्रो ललित नारायण मंडल पहुंचे थे. ग्रामीणों ने कहा कि विधायक ने अपने स्तर से कंपनी से बातचीत की है, लेकिन अभी तक सांसद गिरधारी यादव देखने नहीं आये है. सांसद को धरनास्थल पर बुलाने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं. बताया कि यह मामला केंद्र सरकार से जुड़ा है. सांसद अगर कंपनी से बातचीत करते, तो सकारात्मक परिणाम निकल सकता है.
आज विधायक के साथ निर्माण कंपनी करेगी कार्य स्थल का निरीक्षण
निर्माण कंपनी के जीएम आज विधायक के साथ अंडरपास निर्माण स्थल का निरीक्षण करेगी. निरीक्षण में एक टीम को भी रखा गया है. निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को साथ रखा जायेगा. निरीक्षण करने के बाद निर्माण कार्य करने का प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा. निर्माण कंपनी ने पहले आश्वासन जो दी थी, उसको ग्रामीणों ने मानने से इंकार कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है