Bhagalpur news जलजमाव रोकने के लिए एक ही टाइम जलापूर्ति पर जनसहमति

सुलतानगंज एनएच अपर रोड निर्माण कार्य में तेजी से काम में जलजमाव बाधा बन रहा है. पेयजल के क्षतिग्रस्त पाइप से पानी का जमाव से कार्य में परेशानी को देखते लोगों ने नप को आवेदन दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:45 AM
an image

सुलतानगंज एनएच अपर रोड निर्माण कार्य में तेजी से काम में जलजमाव बाधा बन रहा है. पेयजल के क्षतिग्रस्त पाइप से पानी का जमाव से कार्य में परेशानी को देखते लोगों ने नप को आवेदन दिया है. पेयजलापूर्ति एक ही समय चलाने को लेकर एक दर्जन से अधिक लोगों ने कार्यपालक पदाधिकारी के नाम आवेदन दिया है. छात्र युवा नेता सन्नी चौधरी ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य तेजी से किये जाने को लेकर सहयोग हेतु एक ही समय पेयजलापूर्ति चलाये जाने को लेकर अनुरोध किया गया है. जिससे कार्य में प्रगति आये. जल्द से जल्द कार्य हो. उन्होंने कहा कि अपर रोड के वार्ड संख्या 1, 3, 15, 16, 17 में कुछ दिनों के लिए एक टाइम ही जलापूर्ति होगी. अपर रोड वासियों ने निर्माण कार्य की प्रगति के लिए अपना सहयोग देते हुए सड़क निर्माण तक पेयजलापूर्ति को एक ही समय शाम में चलाने पर अपनी सहमति दी है. मामले को लेकर नप के सिटी मैनेजर को आवेदन दिया गया. ताकि कार्य की गति तेज हो. सिटी मैनेजर ने किया स्थलीय निरीक्षण नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि अपर रोड में बड़ी दुर्गा मंदिर समीप के आबादी द्वारा अवगत कराया गया कि एनएच के द्वारा कराये जा रहे सड़क निर्माण कार्य में पेय जलापूर्ति का पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने से पेयजल आपूर्ति बाधित है. कार्य के समाधान को लेकर नगर प्रबंधक रवीश चंद्र वर्मा को दूरभाष पर कार्य के समाधान का निर्देश दिया गया. सिटी मैनेजर ने स्थल निरीक्षण कर जल जमाव व पाइप के क्षतिग्रस्त होने के बाद पानी का जमाव से होने वाली परेशानी को देखा. कार्य में विलंब व बाधित होने और कार्य में प्रभाव पड़ने को लेकर लोगों की मांग के अनुसार एक ही समय पेयजलापूर्ति संचालन का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version