-भाकपा माले के नगर प्रभारी सह एक्टू के प्रदेश सचिव मुकेश मुक्त के नेतृत्व में चला जनसंपर्क अभियानवरीय संवाददाता, भागलपुरभाकपा माले व एक्टू की ओर से दो मार्च को पटना के गांधी मैदान में बदलो बिहार महाजुटान में शामिल हों नारों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया गया. यह अभियान भाकपा माले के नगर प्रभारी सह एक्टू के प्रदेश सचिव मुकेश मुक्त, भाकपा – माले के जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल व बांका लीडिंग टीम के सचिव रामचंद्र दास के नेतृत्व में चला.
सामाजिक समानता और सांप्रदायिक सद्भाव के स्लोगन को बुलंद करते हुए भागलपुर प्रमंडल में जगह-जगह अभियान चलाया गया. सामूहिक तौर पर सम्मान, अधिकार और न्याय के लिए डॉ भीमराव आंबेडकर व भगत सिंह के रास्ते बिहार में बदलाव का संकल्प लिया. दो मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित बदलो बिहार महाजुटान रैली बड़ी संख्या में शिरकत करने का आह्वान किया. अभियान में भाकपा-माले के नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद यादव, सामाजिक न्याय आंदोलन के रिंकू यादव, इनौस के राज्य सहसचिव गौरीशंकर राय, ऐपवा के जिला सचिव रेणु देवी, वियाडा आंदोलन के नेता रणधीर यादव, आइसा के राज्य उपाध्यक्ष प्रवीण कुशवाहा, भाकपा-माले बांका के रीता देवी, रणवीर कुशवाहा, बीरबल राय व रेणु देवी, वरिष्ठ नेता सुरेश प्रसाद साह, लखन यादव, फागू मंडल, सुरेश कुंवर, शिक्षक आंदोलन के नेता ब्रजराज चौधरी, सोमेश्वर यादव व अभय कुमार, बिहार राज्य निर्माण यूनियन के अमर कुमार, चंचल पंडित असंगठित कामगार महासंघ के सिकंदर तांती, मो इरफान, लुटन तांती आदि शामिल हुए.
बहुजन समाज पार्टी ने किया विस्तार
बहुजन समाज पार्टी का विस्तार किया गया. जिला अध्यक्ष रविंदर कुमार दास ने बताया कि पार्टी की मजबूती के लिए जिला कमेटी में जगतपुर निवासी दिवंगत वकील दास के पुत्र बमबम दास को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया. सुशील कुमार दास, राजीव कुमार गौराचौकी, सुशील कुमार को जिला कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है