14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के KFC में जब पूर्णिया डीएम को मिली खोयी हुई सगाई की अंगूठी, ट्वीट कर कही ये बात…

सगाई का पल जीवन में यादगार क्षण है. उसकी निशानी के रूप में सगाई की अंगूठी हमेशा उस पल का जीवंत रखती है. ऐसे में अगर वह अंगूठी गुम हो जाए और किस्मत से वह वापस मिल जाए तो वाकई में जीवन की अमिट कहानी बन जाएगी. ऐसा ही कुछ पल पूर्णिया डीएम राहुल कुमार(Purnea DM Rahul kumar) ने भी गुजारा है. सबसे खास बात यह है कि इस पल को सार्वजनिक करते हुए उन्होंने अंगूठी खोजकर देनेवाले की ईमानदारी को सराहा है.

सगाई का पल जीवन में यादगार क्षण है. उसकी निशानी के रूप में सगाई की अंगूठी हमेशा उस पल का जीवंत रखती है. ऐसे में अगर वह अंगूठी गुम हो जाए और किस्मत से वह वापस मिल जाए तो वाकई में जीवन की अमिट कहानी बन जाएगी. ऐसा ही कुछ पल पूर्णिया डीएम राहुल कुमार(Purnea DM Rahul kumar) ने भी गुजारा है. सबसे खास बात यह है कि इस पल को सार्वजनिक करते हुए उन्होंने अंगूठी खोजकर देनेवाले की ईमानदारी को सराहा है.

यह वाकया तब हुआ तब पूर्णिया डीएम नये साल की छुट्टी नई दिल्ली में थे. कनॉट प्लेस स्थित केएफसी इंडिया रेस्टोरेंट में उनकी सगाई की अंगूठी खो गई. वहां के मैनेजर सुमन की कोशिश से खोयी हुई अंगूठी आखिरकार पूर्णिया डीएम को मिल गई.

अपनी सगाई की अंगूठी वापस मिलने पर खुशी का इजहार डीएम राहुल कुमार ने ट्विटर पर किया. उन्होंने ट्वीट किया कि “एक सकारात्मक पल के साथ नये साल 2021 की शुरूआत. कल मेरी सगाई की अंगूठी हाथों से फिसल कर कनॉट प्लेस के केएफसी इंडिया रेस्टोरेंट में गिर गई थी. आज मैनेजर सुमन ने इसे मेरे मित्र गौरव को सौंपा. उनकी इस ईमानदारी के लिए उन्हें पूरे अंक.”

https://twitter.com/rahulias6/status/1345637152160239618
Also Read: भाजपा नेत्री की गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर, विधायक का हाथ-पैर टूटा, अस्पताल में भर्ती

Posted By :Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें