पूर्णिया निवासी इंटर का छात्र तिलकामांझी से लापता, अपहरण का केस दर्ज
पूर्णिया निवासी इंटर का छात्र तिलकामांझी से लापता, अपहरण का केस दर्ज
पूर्णिया जिला के बड़हारा काेठी थाना क्षेत्र स्थित के औरलाहा का रहने वाला इंटर का छात्र आजाद कुमार (17) के अपहरण को लेकर उसके पिता ने तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया है. आजाद के पिता विद्यानंद सिंह ने प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि आजाद तिलकामांझी अंबेडकर नगर स्थित विषहरी स्थान के पास ठाकुर लाॅज में अपने छाेटे भाई आनंद कुमार के साथ रहता था. पिछले पांच माह से किराये के कमरे में दाेनाें भाई रह रहे थे. 21 अक्तूबर की रात आठ बजे आजाद अपने दाेस्त साहिल अकरम के साथ कमरे से निकला. उसने आनंद से कहा कि रात नाै बजे तक वह लाैट आयेगा. रात नाै बजे वह नहीं आया ताे आनंद ने अपने मामा रविंद्र कुमार के पास जाकर इसकी जानकारी दी. रविंद्र ने काॅल किया ताे आजाद ने कहा कि थाेड़ी देर में आते हैं. इसके बाद उसका माेबाइल बंद हाे गया. 22 अक्तूबर की सुबह आठ बजे अकरम काे रविंद्र ने फिर काॅल किया ताे उसने बताया कि मेरे रूम पर उर्दू बाजार का आर्यन भी आजाद के साथ आया था. कुछ देर बाद आर्यन पटना के लिए निकल गया. आजाद तिलकामांझी स्थित अपने रूम पर जाने की बात कहकर चला गया था. अकरम से बातचीत के एक घंटे बाद सुबह नाै बजे आजाद ने अपने मामा काे काॅल किया. उसने बताया कि वह पूर्णिया में है और भागलपुर की बस पर बैठ गया है. लेकिन इसके बाद से बातचीत बंद हाे गयी. पूरे दिन खोजबीन के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने तिलकामांझी थाना पहुंच इस संबंध में केस दर्ज कराया. मामले में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभु पासवान ने जिस दोस्त के साथ आजाद निकला था, उससे पूछताछ करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है