भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय अंडर-14 स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को नौ मैच खेले गये. इनमें सात मैच के नतीजे आये. जबकि दो मैच ड्रा रहा. पहले मैच में मुंगेर ने समस्तीपुर को 1-0 से हराया. मुंगेर की तरफ से पुरुषोत्तम कुमार ने एक गोल दागा. दूसरा मैच में सहरसा टीम ने मुजफ्फरपुर टीम को 7-0 से पराजित कर दिया. सहरसा की ओर कार्तिक राज, सुमित कुमार, शिवानंद मरांडी व सतीश कुमार ने टीम के लिए गोल दागा. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि तीसरे मैच में मधुबनी ने रोहतास को 1-0 से हराया. मधुबनी की ओर से किशन कुमार ने गोल किया. चौथे मैच में भोजपुर ने औरंगाबाद को 2-0 से पराजित किया. भोजपुर की तरफ से आर्यन कुमार ने दो गोल दागा. पांचवां मैच में सुपौल ने मधेपुरा को 1-0 से हराया. मधेपुरा की ओर से प्रिंस कुमार ने एक गोल दागा. छठा मैच में जहानाबाद ने रोहतास को 2-0 से हराया. जहानाबाद की ओर से मोनू कुमार व राजेश कुमार ने एक-एक गोल दागा. सातवें मैच में बांका व मुंगेर के बीच मुकाबला ड्रा रहा. आठवें मैच में पूर्णिया ने पूर्वी चंपारण को 7-0 से पराजित किया. पूर्णिया की ओर से अविनाश मरांडी, एतवारी टूडू, वीरेंद्र कुमार, युवराज व राकेश कुमार ने गोल किया. नौवें मैच में समस्तीपुर व पूर्वी चंपारण मैच ड्रा रहा. दोनों टीम ने निर्धारित समय में एक-एक गोल दागा. समस्तीपुर की ओर से नीतीश राय ने गोल दागा. जबकि पूर्वी चंपारण की तरफ राजकुमार ने गोल किया. रेफरी विजय कुमार, अनमोल कुमार, सद्दाम आलम, गोपाल कुमार, महताब आलम, श्याम किशोर, नीतीश कुमार, अनूप कुमार, तरुण कुमार थे. मैच के सफल संचालन में फारूक आजम, असर आलम, फैसल खान, नसर आलम, नीरज राय, एमए परवेज, रविकांत रंजन, देवी शंकर, सतीश चंद्र, आमिर खान आदि की अहम भूमिका रही
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है