पूर्णिया में रहस्यमयी बीमारी से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, गांव में सड़कों पर पसरा सन्नाटा

पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रामपुर पंचायत के बेलवा महादलित टोला में रहस्यमय बीमारी के पीछे खतरनाक वायरस होने की आशंका है. यही वजह कि भागलपुर में भती गांव के एक बीमार व्यक्ति का सैंपल नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे भेजा गया है.

By RajeshKumar Ojha | July 26, 2024 6:05 AM

पूर्णिया पूर्व प्रखंड की रामपुर पंचायत के बेलवा महादलित टोला में रहस्यमयी बीमारी से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद के बाद भी संक्रमण का खतरा बरकरार है. गुरुवार को बीमारी से ग्रसित महिला के गर्भ में पल रहे आठ माह के शिशु की मौत हो गयी. जीएमसीएच पूर्णिया में भर्ती गर्भवती महिला मोनी उर्फ मणि कुमारी को गुरुवार की सुबह से पेट में असह्य दर्द हो रहा था.

इस बीच, सुबह में निरीक्षण में आये जीएमसीएच के अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने उक्त महिला को गायनी विभाग के लेबर वार्ड में भेजे जाने का निर्देश दिया. साथ ही गर्भ में पल रहे बच्चे की स्थिति जानने के लिए अल्ट्रासाउंड करवाने को कहा. हालांकि रिपोर्ट में बच्चे की मृत्यु हो जाने की बात सामने आने के बाद जीएमसीएच प्रशासन महिला को बचाने में जुट गया. जीएमसीएच के अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि महिला की स्थिति में सुधार है, लेकिन गर्भस्थ शिशु की मौत हो गयी है. गाइनी विभाग में गर्भस्थ मृत शिशु को बाहर निकालने के लिए प्रक्रिया जारी है.

Next Article

Exit mobile version