सरेशाम महिला से पर्स की हुई झपटमारी, नंबर टेंपरिंग वालों को पकड़ा
सरेशाम महिला से पर्स की हुई झपटमारी, नंबर टेंपरिंग वालों को पकड़ा
जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक स्थित जिला स्कूल जाने वाली सड़क पर सोमवार देर शाम एक महिला की पर्स की झपटमारी हो गयी. घटना के बाद महिला ने मदद के लिए शोर भी मचाया. पर आने जाने वाले सहित आसपास के दुकानदार मूक दर्शक बनकर तमाशा देखते रहे. इधर, घटना की जानकारी सिटी डीएसपी सहित जोगसर पुलिस को दी गयी. जिसके बाद कुछ ही देर में जोगसर थानाध्यक्ष खुद ही दलबल के साथ घटनास्थल के पास पहुंचे. उन्होंने तुरंत इलाके में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट का टेंपरिंग कर चलाने वाले कई बाइक चालकों को पकड़ लिया. जिन्हें कार्रवाई के लिए जिला परिवहन कार्यालय भेजने की बात कही गयी. इधर, घटना को अंजाम देने वाले अतरंगी रंग की स्कूटी पर सवार झपटमार सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गये हैं. जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. मामले को लेकर पीड़ित महिला जोगसर थाना क्षेत्र के उमा चरण बोस लेन की रहने वाली अंशिका कुमारी ने थाना में लिखित आवेदन दिया. जिसके आधार पर मामले में केस दर्ज किया गया. आवेदिका ने बताया कि वह अपने बच्चे के साथ पैदल ही घर से सस्ता हटिया जाने के लिए निकली थी. जैसे ही वह नागरमल मॉल के सामने गली में प्रवेश किया, इसी दौरान पीछे से सफेद, नारंगी सहित अलग अलग रंगों से रंगी स्कूटी पर सवार दो युवकों ने उनसे पर्स झपट लिया. उक्त पर्स में उनका स्मार्टफोन सहित पहचान पत्र, घर की चाबी और नकद रुपये मौजूद थे. फुटेज में भी घटना स्पष्ट तौर पर कैद हुई है. जिसमें स्कूटी चलाने वाले युवक ने ही झुक कर महिला के हाथ से उसका पर्स झपट लिया और फरार जिला स्कूल की ओर फरार हो गये. मीराचक में छिनतई मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के मीराचक इलाके में विगत 14 जनवरी को कंबल दुकानदार से हुई छिनतई मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने वशिष्ठ मंडल और राजेश मंडल की गिरफ्तारी की गयी है. जिसके बाद बुधवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुरलीधर शाह ने बताया कि विगत 14 जनवरी को कंबल दुकानदार से 12 हजार रुपए की छिनतई हुई थी. कांड दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इधर, बबरगंज पुलिस ने शराब तस्करी के एक पुराने मामले में फरार चल रही महिला आरोपी की गिरफ्तारी की गयी है. गिरफ्तार महिला सुमित्रा देवी है जोकि मोहद्दीनगर की रहने वाली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है