एनएच को पीडब्ल्यूडी करेगा टेकओवर तिलकामांझी से बनेगा डिवाइडर व फोरलेन
एनएच को पीडब्ल्यूडी करेगा टेकओवर तिलकामांझी से बनेगा डिवाइडर व फोरलेन
भागलपुर: स्टेशन चौक से जीरोमाइल के बीच साढ़े पांच किमी एनएच 80 रोड को पथ निर्माण विभाग ( पीडब्ल्यूडी) टेक ओवर करेगा. टेक ओवर करने की लगभग सारी प्रक्रिया पूरी हो गयी है, केवल कागजी प्रक्रिया बाकी है. इसके बाद एनएच 80 का यह हिस्सा पीडब्ल्यूडी विभाग का हो जायेगा. यह रोड मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड कहलायेगा.
तिलकामांझी से जीरोमाइल के बीच डिवाइडर समेत बनेगा फोरलेन
पीडब्ल्यूडी और एनएच विभाग में एनएच 80 रोड के इस हिस्से का टेक ओवर व हैंड ओवर की प्रक्रिया पूरी होते ही पीडब्ल्यूडी इसे कार्य योजना में शामिल कर रोड का निर्माण करायेगा. विभागीय अधिकारी के अनुसार तिलकामांझी से जीरोमाइल के बीच डिवाइडर के साथ फोरलेन रोड बनेगा.
घोरघट टू मिर्जाचौकी : रोड की दशा सुधार कर पीडब्ल्यूडी करेगा हैंड ओवर
घोरघट से मिर्जाचौकी के बीच रोड की दशा जैसे-जैसे सुधरती जायेगी,वैसे-वैसे एनएच रोड पीडब्ल्यूडी को हैंड ओवर होता जायेगा. वर्तमान में अकबरनगर से स्टेशन चौक तक एनएच विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया अपना रहा है. मरम्मत कर पीडब्ल्यूडी को हैंड ओवर किया जायेगा. ठीक इस तरह से चौड़ीकरण का एस्टिमेट बना है, जिसके पूरा होते पीडब्ल्यूडी के हवाले कर दिया जायेगा.