Bhagalpur News: सभी सात जगहों पर करायें गुणवत्तापूर्ण कटाव निरोधी कार्य : एसडीओ

सभी सात जगहों पर करायें गुणवत्तापूर्ण कटाव निरोधी कार्य : एसडीओ

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 1:32 AM

प्रतिनिधि, नवगछिया

एसडीओ उत्तम कुमार ने जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को सात जगहों पर हो रहे कटाव निरोधी कार्य को गुणवत्तापूर्वक और समय पर करवाने का निर्देश दिया. एसडीओ ने अपने कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, आवास पर्यवेक्षक मौजूद रहे. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि ऐसे बांधों की सूची बनाये जिसका ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर लिया है तथा पूर्व में बांध पर पानी का काफी दबाव रहा हो. ऐसे असामाजिक लोगों की भी सूची मांगी गई जो बांध को नुकसान पहुंचा सकते हैं. सूची मिलते ही सीओ अतिक्रमण हटाएंगे. यदि अतिरिक्त बल की जरूरत होगी तो वह भी दिया जायेगा.

खराब चापाकलों की सूची बीडीओ को तत्काल सौंपने का निर्देश

राजस्व कर्मचारी को निर्देश दिया गया कि दाखिल खारिज के मामले का सात दिन में जांच कर सीओ को सौंप दें. यदि इसमें अनावश्यक विलंब होता है तो ऐसे राजस्व कर्मचारी पर कार्रवाई की जायेगी. सरकारी विभिन्न परियोजना के लिए यदि जमीन की मांग की जाती है जैसे स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत सरकार भवन के लिए. उस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करना है. पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि पंचायत में जो भी योजनाएं संचालित हो रही है उसका सही क्रियान्वयन करवाया जाए. भीषण गर्मी में चापाकल खराब हैं तो उसकी सूची बीडीओ को दे . ताकि समय पर चापाकल ठीक करवाया जा सके. आवास सहायक को निर्देश दिया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के जिन लाभुकाें को जमीन नहीं हैं राजस्व कर्मचारी व सीओ से मीलकर ऐसे लोगों को जमीन उपलब्ध करवा कर घर बनवाए . यदि कोई लाभुक रूपये लेने के बाद भी घर नहीं बना रहा है वैसे लाभुकों से बात कर घर बनवाने के लिए प्रोत्साहित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version