जांच में कंबल की गुणवत्ता खराब, एजेंसी को फिर से कंबल की आपूर्ति का निर्देश

नगर निगम में उठा कंबल विवाद अभी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. पार्षद संघ की ओर से उठाये गये सवाल पर जिला उद्योग केंद्र की तकनीकी टीम ने मुहर लगा दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 9:18 PM

नगर निगम में उठा कंबल विवाद अभी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. पार्षद संघ की ओर से उठाये गये सवाल पर जिला उद्योग केंद्र की तकनीकी टीम ने मुहर लगा दी है. दरअसल, टीम की जांच में कंबल की क्वालिटी तय मानक से कमतर पायी गयी. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी नगर आयुक्त ने पत्र लिखकर एजेंसी को कंबल वापस ले जाने और निर्धारित विशिष्टियों के अनुरूप कंबल की आपूर्ति करने का निर्देश दिया है.

उद्योग विभाग को दूसरा लॉट मिला जांच के लिए

इधर, जिला उद्योग केंद्र की जीएम खुशबू कुमारी ने कहा कि कंबल की गुणवत्ता कमतर है. फिर दूसरा लॉट भी जांच के लिए भेजा गया है. नगर आयुक्त ने संबंधित एजेंसी बालाजी एसोसिएट के प्रोपराइटर ललन को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिला उद्योग केंद्र की ओर से समर्पित जांच प्रतिवेदन में आपूर्ति किये गये कंबल बिड में निर्धारित विशिष्टयों के अनुरूप नहीं है. वापस कंबल लेकर नये की आपूर्ति शीघ्र करें. आपत्ति का निराकरण नहीं करने पर एकरारनामा के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी.

सशक्त स्थायी समिति सदस्य डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि प्रभारी नगर आयुक्त द्वारा 5100 नग कंबल निर्धारित विशिष्टयों के अनुरूप नहीं पाए जाने पर कंबल वापस करने का निर्देश देना स्वागत योग्य है. साथ ही अनुरोध किया है कि सप्ताह के भीतर गुणवत्तापूर्ण कंबल की आपूर्ति कराया जाये, ताकि ससमय जरुरतमंदों को कंबल दिया जा सके. मालूम हो कि सर्दी के मद्देनजर सभी वार्डों में जरुरतमंदों के बीच दो-दो सौ कंबल का वितरण किया जाना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version