परीक्षा के लिए तीन सेट में प्रश्न पत्र होंगे तैयार

टीएमबीयू में परीक्षा के बीच प्रश्न पत्र में हाेने वाली गड़बड़ी रोकने को लेकर विवि प्रशासन गंभीर है. अबतक विवि में यूजी व पीजी स्तर पर होने वाली परीक्षा के लिए अलग-अलग तीन सेट प्रश्न पत्र तैयार किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:17 PM

टीएमबीयू में परीक्षा के बीच प्रश्न पत्र में हाेने वाली गड़बड़ी रोकने को लेकर विवि प्रशासन गंभीर है. अबतक विवि में यूजी व पीजी स्तर पर होने वाली परीक्षा के लिए अलग-अलग तीन सेट प्रश्न पत्र तैयार किया जायेगा. इसमें किसी एक सेट से प्रश्न पूछा जायेगा, ताकि परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हो सके. एक ही विषय के अलग-अलग तीन सेट प्रश्न पत्र तैयार करने को लेकर विवि के शिक्षकों की परेशानी बढ़ा दी है. इस बाबत तीन जनवरी को कुलपति के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने सभी डीन, हेड व वोकेशनल कोर्स के को-ऑर्डिनेटर को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया कि डीन की अगुवाई में हेड एक्सटर्नल के साथ तीन सेट प्रश्न पत्र तैयार करे. सभी हेड तैयार प्रश्न पत्र को सात जनवरी तक विवि में जमा कराये. पत्र के अनुसार चार से पांच जनवरी को डीन की निगरानी में साइंस, कॉमर्स, पीजी बायोटेक, एमलिस, एमबीए व एमसीए का प्रश्न पत्र तैयार करेंगे. जबकि छह से सात जनवरी तक सोशल साइंस व मानविकी संकाय के प्रश्न पत्र तैयार करेंगे. डीन की मौजूदगी में पीजी विभाग के विभागाध्यक्ष अपने-अपने एक्सटर्नल के साथ विवि के सिंडिकेट हॉल में आयेंगे. यहां प्रश्न पत्र तैयार करेंगे. वहीं दूसरी ओर कुछ पीजी हेड ने कहा कि उन्हें डीन की निगरानी में माॅडरेशन करना हाेगा, यह उनकी गरिमा के खिलाफ है. इससे सवाल उठता है कि क्या विवि काे पीजी विभागाें के हेड की निष्पक्षता पर संदेह है. इसे लेकर शिक्षकों ने विरोध शुरू कर दिया है. विवि पहुंचे हेड, कहा इतना जल्दी कहां से लायेंगे एक्सटर्नल प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए डीन सहित साइंस, कॉमर्स, पीजी बायोटेक के हेड शनिवार को विवि सिंडिकेट हॉल पहुंचे थे, लेकिन तीन सेट प्रश्न पत्र तैयार नहीं कर पाये. एक्सटर्नल नहीं रहने के कारण सिंडिकेट हॉल से लौट गये. शिक्षकों का कहना था कि तीन जनवरी को परीक्षा विभाग से पत्र मिलता है. चार को प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए हेड के साथ एक्सटर्नल को बुलाया गया था. जल्दबाजी में विभाग के हेड एक्सटर्नल कहां से ला पायेंगे. शिक्षकों ने परीक्षा विभाग से जारी फरमान को लेकर नाराजगी भी जतायी. शिक्षकों ने भुस्टा महासचिव से मामले की शिकायत की शिक्षक संगठन भुस्टा के सचिव प्रो जगधर मंडल ने कहा कि कुछ शिक्षकों ने उनसे मिलकर कहा कि एक्सटर्नल जल्दबाजी में कहां से बुलायेंगे. ऐसे में इतना जल्दी तीन सेट प्रश्न पत्र तैयार करने में परेशानी आ रही है. शिक्षकों का कहना था कि विवि अपने स्तर से ही प्रश्न पत्र तैयार कराये. कहा कि कुलपति के मुख्यालय आने पर शिक्षकों की समस्या से अवगत कराया जायेगा. बीच का रास्ता निकाल कर समस्या का निष्पादन किया जायेगा. शिक्षकों पर प्रश्न पत्र की गोपनीयता को लेकर लग रहे आरोप विवि सूत्रों के अनुसार कुलपति को शिकायत मिली है कि कुछ शिक्षक प्रश्न पत्र की गोपनीयता को भंग कर रहे हैं. परीक्षा से पहले विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र बता दिया जाता है. ऐसे में विवि प्रशासन प्रश्न पत्र की गोपनीयता भंग नहीं हो. इसे लेकर प्रश्न पत्र तीन सेट में तैयार कराने की योजना बनायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version