बीएड कॉलेज को मान्यता देने पर उठाया सवाल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले कुलपति भगाओ विश्वविद्यालय बचाओ अभियान मंगलवार को भी विवि में चलाया गया. विवि में फैले शैक्षणिक अराजकता, छात्रों की समस्या को लेकर नगर मंत्री गौतम साहू के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 9:08 PM

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले कुलपति भगाओ विश्वविद्यालय बचाओ अभियान मंगलवार को भी विवि में चलाया गया. विवि में फैले शैक्षणिक अराजकता, छात्रों की समस्या को लेकर नगर मंत्री गौतम साहू के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया. मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य कुणाल पाण्डेय ने कहां की बिना संसाधन शिक्षक वाले बीएड कॉलेज को मान्यता देने पर सवाल उठाया है. साथ ही मुख्यालय के कुछ संबद्ध कॉलेजों को किस आधार पर विवि से मान्यता देने पर भी सवाल उठाया है. छात्र नेता ने कहा कि स्नातक में नामांकन प्रक्रिया विवि स्तर से प्रारंभ करने की मांग की है. कॉलेज स्तर पर नामांकन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को अविलंब बंद करने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन किये जाने से छात्रों को आथिर्क रूप से परेशानी हो रही है. छात्र नेता ने कहा कि विवि में पेंटिंग रिजल्ट करने वाले दोषियों को चिन्हित किया जाये. ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाये. इस अवसर पर रोहित राज, सौरभ शर्मा, सनी चौधरी, अंकित कुमार, आनंद राज, अभिनंदन झा, आर्य कुमारी, अंकिता कुमारी, सौम्या राज आदि मौजूद थे. ————————————– आजमीने हज के लिए थ्री एसी का एक एक्स्ट्रा डब्बा लगाने की मांग भागलपुर व बांका से 50 से अधिक आजमीने हज 24 मई को मुंबई के लिए रवाना होंगे. वहां से 27 मई को मक्का व मदीना के लिए उड़ान भरेंगे. दूसरी तरफ अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिजवान खान ने मालदा डिवीज़न के रेल प्रबंधक मैनेजर को पत्र लिखकर गोड्डा लोकमान्य तिलक ट्रेन में थ्री एसी का एक एक्स्ट्रा डब्बा लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 24 मई को 50 से अधिक आजमीने हज मुंबई के लिए गोड्डा लोकमान्य तिलक ट्रेन से रवाना होंगे. लेकिन टिकट कटाने के बाद उन सभी का आरएसी टिकट बता रहा है. ऐसे में आजमीने हज को मुंबई जाने में असुविधा हो रही है. ————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version