राढ़ी बांधव समिति ने की विशेष बैठक

राढ़ी बांधव समिति भागलपुर की ओर से रविवार को प्रधान कार्यालय सुरखीकल स्थित राढ़ी आश्रम में बैठक हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार घोष ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:26 PM

राढ़ी बांधव समिति भागलपुर की ओर से रविवार को प्रधान कार्यालय सुरखीकल स्थित राढ़ी आश्रम में बैठक हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार घोष ने की. बैठक में 13 अप्रैल रविवार को भागलपुर में होने वाले शताब्दी वर्ष समारोह की तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक में संयोजन समिति बनाने पर चर्चा हुई. शताब्दी समारोह करने के लिए स्थान के चयन पर भी विचार-विमर्श किया गया. पटना समिति के प्रकाश कांत, पंकज कुमार शामिल हुए. अपना सुझाव लिखित रूप से अध्यक्ष एवं महासचिव को सौंपा. बैठक में समिति के महासचिव प्रणव दास, मृत्युंजय सिन्हा, जयदेव मजूमदार, अनंत घोष, कार्यसमिति सदस्य अवधेश घोष, राकेश रंजन, प्रभात कुमार, संजीव कुमार, वीरेंद्र सिन्हा, दीपक मित्रा, प्रेम शंकर कुमार, गौतम कुमार, आशुतोष घोष आदि उपस्थित थे.

जन सुराज ने चलाया सदस्यता अभियान

जन सुराज जिला कमेटी की ओर से जिला उपाध्यक्ष बाबुल विवेक के नेतृत्व में वार्ड 51 अंतर्गत कुतुबगंज में सदस्यता अभियान चलाया गया. इस दौरान जनसंपर्क अभियान की शुरुआत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह बिहार प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रदीप यादव ने की. जिला सचिव आदित्य नारायण झा, साबिर अली, मो नियाज के दिशा-निर्देशन में क्षेत्र के युवा सदस्य शांतानंद, आनंद शर्मा, अरविंद शर्मा, ओमप्रकाश, धर्मेंद्र आदि का विशेष योगदान रहा.

शैलेंद्र तोमर बने जदयू के जिला प्रवक्ता

जदयू के जिला सचिव शैलेंद्र तोमर को जिला जनता दल यूनाइटेड की ओर से जिला प्रवक्ता मनोनीत किया है. उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि बीएचयू से स्नातक एवं इग्नू से एमए कर तोमर सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं. तोमर के जिला प्रवक्ता बनने पर सांसद अजय मंडल, पूर्व सांसद कहकशां परवीन, सुल्तानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल, पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, प्रमंडल प्रभारी प्रह्लाद सरकार, प्रदेश महासचिव शुभानंद मुकेश, विधानसभा प्रभारी संतोष सहनी, राजेश कुशवाहा, महानगर जिलाध्यक्ष संजय साह, विभूति गोस्वामी, सुड्डू साईं, संजय राम, अर्जुन साह, डॉ विजय सिंह, बीनू बिहारी, सोनी कुमारी, संजीव कुमार ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version