रेडियो ने सूचना, शिक्षा एवं मनोरंजन प्रदान करने में निभायी अहम भूमिका

हमारे देश में रेडियो की व्यापक सामाजिक पहुंच है. रेडियो ने सूचना, शिक्षा एवं मनोरंजन प्रदान करने की दिशा में अहम भूमिका निभायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 9:35 PM

हमारे देश में रेडियो की व्यापक सामाजिक पहुंच है. रेडियो ने सूचना, शिक्षा एवं मनोरंजन प्रदान करने की दिशा में अहम भूमिका निभायी है. भारत के समग्र विकास में रेडियो ने बड़ा योगदान दिया है. उक्त बातें कार्यक्रम प्रमुख अतुल कुमार प्रियदर्शन एवं पार्वती ने गुरुवार को विश्व रेडियो दिवस और आकाशवाणी भागलपुर विषयक परिचर्चा में कही. आगे कहा कि 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता हे. यह तिथि यूनेस्को द्वारा 3 नवंबर 2011 को विश्व रेडियो दिवस के रूप में तय की गयी थी. यह निर्णय यूनेस्को की 36वीं कांफ्रेंस के दौरान लिया गया था। पहला रेडियो दिवस वर्ष 2012 में मनाया गया, तब से प्रत्येक वर्ष 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है. भारत में रेडियो का प्रसारण जून 1923 में ब्रिटिश राज के दौरान बॉम्बे प्रेसीडेंसी रेडियो क्लब और अन्य रेडियो क्लब के कार्यक्रमों के साथ शुरू हुई थी. बॉम्बे स्टेशन से 23 जुलाई 1927 को प्रसारण शुरू किया गया था. एक मार्च 1930 को कंपनी का परिसमापन कर दिया गया. आगे कहा कि सरकार ने 1 अप्रैल 1930 को 2 साल के लिए प्रायोगिक आधार पर भारतीय राज्य प्रसारण सेवा शुरू की गयी. आठ जून 1936 को यह ऑल इंडिया रेडियो बन गया. 1948 में आकाशवाणी का पुनर्गठन किया गया. तब से रेडियो का भारत में सतत विकास होता गया. आज आकाशवाणी भारत का राष्ट्रीय प्रसारक है जो 23 भाषण और 179 बोलियां में कार्यक्रम प्रसारित करता है. इस विकास की कड़ी में आकाशवाणी भागलपुर ने भी प्रमुख भूमिका निभायी. आकाशवाणी भागलपुर के कार्यक्रम प्रमुख अतुल कुमार प्रियदर्शन ने विश्व रेडियो दिवस की सभी श्रोताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आकाशवाणी भागलपुर लोक भाषा, लोक संस्कृति एवं लोक परंपराओं से जुड़े कार्यक्रमों का लगातार प्रसारण कर रहा है. उन्होंने बताया कि युवाओं, महिलाओं और आमजनों के लिए हर प्रकार के कार्यक्रमों का प्रसारण आकाशवाणी भागलपुर से किया जा रहा है. स्थानीय साहित्यकारों, लेखकों एवं कवियों की रचना का भी प्रसारण समय पर किया जाता है. युवाओं को युववाणी कार्यक्रम में नई-नई जानकारी दी जाती है वही ग्राम जगत कार्यक्रम में किसानों को अनेक प्रकार की नयी-नयी जानकारी एवं सूचनाओं दी जाती हैं. अंगिका भाषा पर आधारित भी कई कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाता है. महिलाओं के लिए नारी लोक कार्यक्रम के साथ-साथ कई कार्यक्रमों का प्रसारण होता है, जिसे काफी पसंद किया जाता है. सभी कार्यक्रम के प्रसारण में आकाशवाणी भागलपुर के पदाधिकारी गण पार्वती, सौरभ कुमार व सरशार अहमद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैंं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version