Loading election data...

बिहार में इंजीनियरिंग के बाद अब मेडिकल कॉलेज में भी रैगिंग, जूनियर छात्रों को सीनियर्स ने मुर्गा बनाया

Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग के बाद अब मेडिकल कॉलेज में भी रैगिंग की घटना हुई है. इसकी शिकायत जूनियर छात्रों ने की. उन्हें सीनियर्स ने मुर्गा बनाया. जानिए पूरा मामला...

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 26, 2024 9:02 AM

Bihar News: भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स (MBBS) में एडमिशन लेने वाले छात्रों के साथ रैगिंग की घटना हुई है. कई छात्रों ने इसकी शिकायत इमेल के जरिए एंटी रैगिंग सेल से की है. शिकायत के बाद शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राकेश कुमार ने कॉलेज के एंटी रैगिंग सेल के सदस्यों के साथ मीटिंग की. बैठक में छात्रों आरोपों पर विमर्श हुआ. हालांकि, बताया गया कि छात्रों ने अपने आरोप को वापस ले लिया है. इसके बाद कॉलेज प्रशासन मामले को दबाने में लगा हुआ है.

जूनियर छात्रों को मुर्गा बनाया, मामले की जांच शुरू

इधर, छात्रों के आरोप के अनुसार पिछले सप्ताह मेडिकल कॉलेज के लेक्चर हॉल के पास एक पेड़ के नीचे तीन अलग-अलग बैच के सीनियर छात्रों ने रैगिंग की. कई जूनियर छात्रों को मुर्गा बनाया गया. मामले पर प्राचार्य डॉ राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. पूरी पड़ताल के बाद तय होगा कि रैगिंग लेने वाले छात्रों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा सकती है. अबतक नये सत्र में नामांकन लेने वाले 55 छात्रों के साथ कक्षा शुरू कर दी गयी है. जिस जगह जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग की गयी. वहां के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोप को तय किया जायेगा.

ALSO READ: Bihar News: भागलपुर में गिट्टी चोरी खेल की जांच करने पहुंची ED, पारा मिलिट्री फोर्स के साथ पहुंची टीम

क्या है पूरी घटना?

इधर, जूनियर छात्रों से जानकारी मिली कि पहले बात करने का तरीका समझाया गया. अपशब्द का प्रयोग कर सीनियर से अदब से पेश आने को कहा गया. इसके बाद मुर्गा बनाया गया. छात्रों का आरोप है कि ऐसे माहौल में मानसिक तनाव बढ़ रहा है. इधर, आरोपित छात्रों ने इस तरह की घटना से इनकार किया है.

हाल में इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई है रैगिंग की घटना

गौरतलब है कि बिहार में हाल में ही मुजफ्फरपुर के MIT में रैगिंग के मामले सामने आए थे. जिसके बाद एंटी रैगिंग सेल ने बैठक की और ऐसी घटना को रोकने के लिए पुलिस और कॉलेज प्रशासन की संयुक्त रूप से पहल करने का फैसला लिया. पुलिस गश्ती शुरू करवायी गयी. बीटेक फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र से हुई रैगिंग के मामले में 7 सीनियर छात्रों पर केस भी दर्ज किया गया है. वहीं अब भागलपुर में मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है.

Next Article

Exit mobile version