कांग्रेसियों ने केक काटकर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया
कांग्रेसियों ने केक काटकर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया
वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को दीपनगर स्थित कांग्रेस भवन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म दिवस मनाया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंजीनियर परवेज जमाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने केक काटा. वहीं कार्यकर्ताओं के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया. बच्चों के बीच चॉकलेट, कॉपी व पेन बांटे गये. जिलाध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी में महात्मा गांधी की झलक देखी जा रही है. भारत की एकता और अखंडता के लिए राहुल गांधी ने सर्दी व गर्मी की परवाह किये बिना 7500 किलोमीटर की पदयात्रा की. राहुल गांधी देश के भविष्य हैं. कार्यक्रम में एआइसीसी के सदस्य प्रवीण सिंह कुशवाहा, अख्तर हुसैन, अनामिका शर्मा, गिरिधर राय, मुजफ्फर अहमद, अम्बर इमाम, प्रमोद मंडल, मृत्युंजय सिंह, कुमार आशुतोष, अनन्त कुमार, उमानाथ जोशी, उदय साह, अमित आनंद, पुष्पज कुमार, गंगेश कुमार, प्रशांत बनर्जी, भानु यादव, रंजन यादव, नीरज कुमार, गोलू सिंह, कैप्टन साहेब, मोहम्मद निसार, शाहनवाज खान समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता थे. ————————- राहुल गांधी ने विभाजनकारी राजनीति के विरुद्ध देश को एक सूत्र में बांधा : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जन्मोत्सव बुधवार को कांग्रेस कैंप कार्यालय में समारोहपूर्वक मनाया गया. विधायक अजीत शर्मा ने केक काटकर बधाई दी. विधायक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहा कि राहुल गांधी एक संघर्षशील जननेता हैं. भारत जोड़ो यात्रा कर नफरत और विभाजनकारी राजनीति के विरुद्ध देश को एक सूत्र में बांधा. वहीं देश के लोगों के बीच प्रेम और भाईचारा स्थापित करने का अभियान चलाया. इसका समर्थन पूरे राष्ट्र की जनता ने किया. राहुल ने सत्ता की जगह संघर्ष की राजनीति का मार्ग चुना. हम उनके स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना करते है, ताकि वह निरंतर देश सेवा करते रहे. कार्यक्रम में प्रदेश प्रतिनिधि डाॅ अभय आनन्द, डाॅ प्रदीप कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष सोईन अंसारी, जयशंकर ठाकुर, विजय झा गांधी, रवि कुमार, बंटी कुमार, दीपनारायण साह, उषा रानी, जाबिर अंसारी, रमीज राजा, सैफुल्ला अंसारी, मिन्टू कुरैशी, सिद्धार्थ कुमार, एजाज अहमद, अजमल अशरफी, रवि हरि, प्रदीप कुमार, वरुण कुमार झा समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है