18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में राहुल गांधी की सभा आज, तेजस्वी, सहनी समेत महागठबंधन के कई नेता रहेंगे मंच पर

लोकसभा चुनाव 2024 में भागलपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी अजित शर्मा के लिए वोट मांगने 20 अप्रैल को राहुल गांधी भागलपुर आ रहे हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शनिवार (20 अप्रैल) को सैंडिस कंपाउंड मैदान में महागठबंधन प्रत्याशी अजीत शर्मा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सभा की पुरजोर तैयारी चल रही है. करीब 14 साल बाद राहुल गांधी भागलपुर आ रहे हैं, इतने ही साल बाद भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस का प्रत्याशी मैदान में हैं. इसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेसी सभा की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहना है कि मंच पर महागठबंधन के कई बड़े नेता मंच पर मौजूद होंगे. साढ़े ग्यारह बजे से सभा शुरू होगी.

राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी भी मंच साझा करेंगे. इसके साथ ही मंच पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद खां, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, विधान पार्षद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, खगड़िया के विधायक छत्रपति यादव, जमालपुर विधायक अजय कुमार, नाथनगर विधायक अली अशरफ सिद्दीकी,पूर्व विधायक पूनम पासवान, पूर्व विधायक बंटी चौधरी, जिलाध्यक्ष परवेज जमाल आदि नेता मंच पर रहेंगे. सभा के लिए सैंडिस कंपाउंड में मंच व पंडाल का काम तेजी से चल रहा है. आंधी व बारिश से बचाव के लिए वाटर पुफ्र पंडाल का निर्माण किया गया है. पेयजल व अन्य सुविधाएं भी होंगी.

सैंडिस कंपाउंड से देश में महागठबंधन की एकता का संदेश जायेगा: अजीत शर्मा

सैंडिस कंपाउंड की चुनावी सभा इतिहास रच देगी. यहां से पूरे देश में महागठबंधन की एकता का संदेश जायेगा. शुक्रवार की शाम अजीत शर्मा ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले तक सिर्फ राहुल गांधी के आने की सूचना थी. आज तेजस्वी यादव व मुकेश सहनी के पहुंचने की भी सूचना मिली है. यह मेरे लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को आजाद कराने , देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने का काम किया.

भाजपा ने देश की अर्थव्यवस्था को खोखला करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल लोस क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र गये ही नहीं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की जीत होगी तो वह मेरी नहीं जनता व विकास की जीत होगी. उन्होंने कहा कि 1989 के बाद भागलपुर में कांग्रेस कमजोर हुई, लेकिन भागलपुर के जनता के आशीर्वाद से एक बार फिर से भागलपुर जिले में कांग्रेस मजबूत होगी.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने चुनावी सभा में कहा कि अजय मंडल अच्छा काम कर रहे हैं और मेरे बारे में कहा कि वो विकास कार्य करते ही नहीं. लेकिन शहर की जनता जानती है कि मैं विकास कार्य कर रहा हूं. प्रेस वार्ता में राजद के प्रदेश सचिव तिरुपति नाथ भी शामिल थे.

अमित शाह की सभा का समय आज होगा तय

21 अप्रैल को हवाई अड्डा परिसर में केंद्रीय मंत्री अमित शाह एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सभा कितने बजे से शुरू होगी. इसकी जानकारी प्रदेश मुख्यालय से नहीं दी गयी है. शनिवार को इसकी जानकारी मिलेगी. सभा में एनडीए गठबंधन के कई नेता मंच पर मौजूद रहेंगे.

गृहमंत्री अमित शाह कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में 21 अप्रैल को आमसभा को करेंगे संबोधित

पूर्व उप मुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि गृह मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह का आगमन कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में 21 अप्रैल के पूर्वाहन 11:30 बजे होने जा रहा है. जहां वे कटिहार लोकसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित कर एनडीए से जदयू के प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे. गृह मंत्री का हेलीकॉप्टर बीएमपी मैदान में उतरेगा एवं वे सड़क मार्ग से राजेंद्र स्टेडियम जायेंगे.

गृह मंत्री के आगमन से एनडीए कार्यकर्ता काफी उत्साहित है. गृह मंत्री के सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए एनडीए के सांसद एवं प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी, पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज राय, जदयू के जिला अध्यक्ष शमीम इकबाल, एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं ने लोगों से भारी संख्या में सभा में भाग लेने की अपील की है.

Also Read : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग खत्म, बिहार में 48.23 फीसदी हुई वोटिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें