अपहरण कांड के मामलों में फरार आरोपितों की तलाश जारी

अपहरण कांड के मामलों में फरार आरोपितों की तलाश जारी

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 10:50 PM

भागलपुर में विगत शनिवार को बबरगंज थाना में दर्ज फाइनेंसकर्मी अपहरणकांड और औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना में दर्ज किशोर अपहरण कांड मामले में पुलिस ने अपहृतों की त्वरित बरामदगी की थी. पांच लाख रुपये फिरौती के लिए फाइनेंसकर्मी के अपहरण मामले में पुलिस ने कांड के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. पर मामले में अब भी कुछ अभियुक्त फरार हैं. जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. इधर फतेहपुर से 25 लाख रुपये फिरौती के लिए हुए किशोर के अपहरण मामले में भी पुलिस ने तीन विधि विरुद्ध बालकों को निरुद्ध किया था. जिसके बाद मामले में दो अन्य अभियुक्तों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है. उक्त मामले में कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है. बालू माफिया विदाई समारोह में कैसे पहुंचे, इसकी होगी जांच भागलपुर के जगदीशपुर में थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी की विदाई समारोह के दौरान बालू माफियाओं के मौजूद रहने के प्रकरण मामले में जांच की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार मामले में जहां एक तरफ वरीय पुलिस अधिकारियों ने तत्कालीन थानाध्यक्ष सहित थाना में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों से स्पष्टिकरण की मांग की है. जिसमें बालू माफिया आखिर विदाई समारोह में कैसे पहुंचे. उन्हें किन पदाधिकारी या पुलिसकर्मी ने थाना में बुलाया था इसकी जांच की जा रही है. मामले की जांच के लिए एक वरीय पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गयी है. रिपोर्ट आने के बाद मामले में अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. लापता नौजलमैन का नहीं चला पता भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के जैन पेट्रोल पंप के नौजलमैन बांका जिला के शंभुगंज थाना क्षेत्र के गुलनी कुशाहा निवासी कुंदन सिंह लापता हैं. मामले में सोमवार को लापता कुंदन सिंह की पत्नी प्रीति सिंह ने मामले में तातारपुर थाना में केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गयी थी. पर मामले के संज्ञान में आने के 24 घंटे बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला. इधर भागलपुर पुलिस ने लापता नौजलमैन की फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है. ताकि उनका कुछ पता चल सके. मामले में केसकर्ता पत्नी ने बताया कि वे लोग वर्तमान में उर्दू बाजार स्थित विक्रमशिला कॉलोनी में रहते थे. 11 जनवरी को ड्यूटी पर जाने के बाद वह वापस घर नहीं लौटे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version