रेस्टोरेंट में घंटे के हिसाब से किराया ले गलत काम कराये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस, छापेमारी

रेस्टोरेंट में घंटे के हिसाब से किराया ले गलत काम कराये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस, छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 10:24 PM

तातारपुर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुए मॉल भवन के बेसमेंट में सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ के बाद पुलिस ने क्षेत्र के एक और रेस्टोरेंट में धावा बोला. सराय मुख्य रोड स्थित एक भवन के दूसरे मंजिल में छिप छिपाकर चलाये जा रहे केबिन रेस्टोरेंट में गलत काम कराये जाने की सूचना मिलने के बाद तातारपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रीता कुमारी दलबल के साथ रेस्टोरेंट में पहुंची. करीब दो घंटे तक रेस्टोरेंट में सघन छापेमारी करने के बाद पुलिस ने संचालक सहित चार लड़कों को पकड़ा और उन्हें पूछताछ के लिए थाना लेकर चली गयी. देर रात तक मामले में की गयी कार्रवाई को लेकर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया पुलिस पदाधिकारियों की ओर से नहीं दी गयी थी. बता दें कि सराय मुख्य रोड स्थित इफ्तेखार नामक व्यक्ति के भवन में फरहान अली नामक व्यक्ति ””डार्क कैफे”” केबिन रेस्टोरेंट चला रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि केबिन रेस्टोरेंट की आड़ में कैफे संचालक घंटे के हिसाब से पैसे चार्ज कर उन्हें केबिन उपलब्ध कराता था. उक्त सूचना के आलोक में पुलिस की टीम छापेमारी को पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार कैफे के भीतर मैनेजर की कुर्सी पर एक महिला मिली. जिससे पूछताछ की गयी. इधर पुलिस ने केबिन में बैठे कपल्स से भी पुलिस ने पूछताछ की. इसके बाद पुलिस कैफे मैनेजर सहित वहां से चार लड़कों को लेकर थाना आ गयी. पुलिस द्वारा के दौरान पुलिस को फरहान अली नामक व्यक्ति द्वारा कैफे का संचालन किये जाने की बात पता चली. इसके बाद पुलिस उसे ढूंढने का प्रयास करती रही. हालांकि वह फरार था. पुलिस ने मामले में भवन मालिक से पूछताछ करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version