केबिन रेस्टोरेंट स्मोकीज में छापेमारी, तीन जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाये
केबिन रेस्टोरेंट स्मोकीज में छापेमारी, तीन जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाये
जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक स्थित स्मोकीज केबिन रेस्टोरेंट की आड़ में गलत कार्य कराने की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार की शाम छापेमारी की. सिटी एसपी के निर्देश पर की गयी छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट में आपत्तिजनक स्थिति में बैठे तीन जोड़ों को पकड़ा गया. हालांकि लड़कियाें से उनका नाम-पता पूछ कर मौके से ही उन्हें छोड़ दिया गया. तीन लड़कों को थाना लाया गया. तलाशी के दौरान रेस्टोरेंट से किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ, जिस वजह से पकड़े गये लड़के और रेस्टोरेंट के कर्मियों को मंगलवार रात ही छोड़ दिया गया और मामले को रफा दफा कर दिया गया. छापेमारी के दौरान प्रेस व अन्य लोगों को रेस्टोरेंट से बाहर ही रखा गया. पर मिली सूचना के अनुसार रेस्टोरेंट के भीतर आधा दर्जन से भी अधिक केबिन बने हुए पाये गये. जिसमें कुछ केबिनों में बिस्तर भी लगे थे.पुलिस ने किचन सहित कई अन्य कमरों की तलाशी ली. जिसमें बाथरूम में प्रवेश करने पर पुलिस को एक दरवाजा मिला. बताया जा रहा है कि उक्त दरवाजा बाहर की ओर जाता है. कुछ लोगों में चर्चा थी कि रेस्टोरेंट पहुंचने वाले प्रेमी जोड़ों को 500 से 1000 रुपये प्रति घंटा के दर से केबिन उपलब्ध कराये जाते थे. जहां प्रेमी जोड़े अपने केबिन को बंद कर भीतर कुछ भी कर सकते थे. हालांकि पुलिस द्वारा रेस्टोरेंट कर्मियों से की गयी पूछताछ में उन्होंने इस बात को स्वीकार नहीं किया. पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में रेस्टोरेंट संचालक के विरुद्ध कोई ठोस सबूत नहीं मिलने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. वहीं पकड़े गये लड़कों के परिजनों को बुला कर उनसे बांड भरवा कर उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया गया. कोट : पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि स्मोकीज रेस्टोरेंट में कपल को केबिन दिया जाता है. और आपत्तिजनक कार्य होता है. सूचना के सत्यापन के लिए महिला पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में रेड किया गया. कुछ लड़के-लड़कियों को पकड़ा गया था, जिन्हें उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है. रेस्टोरेंट मालिक और संचालक के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. – राज, सिटी एसपी, भागलपुर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है