Bhagalpur News: कजरैली, सजौर और जगदीशपुर में बालू तस्करों के खिलाफ छापेमारी
कजरैली, सजौर और जगदीशपुर में बालू तस्करों के खिलाफ छापेमारी
-डीएसपी ने दिखायी सख्ती
प्रतिनिधि, नाथनगर
रविवार रात डीएसपी विधि व्यवस्था चंद्रभूषण ने अवैध बालू खनन के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की. डीएसपी पहले कजरैली हाइस्कूल के पास नीरजा के बालू डंप पर पहुंचे. इसके बाद केलापुर, फिर जगदीशपुर थानाक्षेत्र के मोहद्दीपुर निशंता के डंप पर पहुंचे. यहां बालू लोड करने के लिए जेसीबी और ट्रक लगे थे. डीएसपी के आने की सूचना पाकर सब भाग गये. मौके पर से करीब 4 ट्रैक्टर बालू पकड़ा गया. इसके बाद पुलिस टीम सजौर थानाक्षेत्र के अंधरी शिवमंदिर स्थित भानू के डंप पर पहुंची. हालांकि वहां कारोबार की तैयारी शुरू ही होनेवाली थी, इसलिए वहां कुछ भी नहीं मिला. वहीं लोगों ने बताया कि डीएसपी के वापस जाते ही फिर से बालू माफिया सक्रिय हो गये.
स्थानीय पुलिस नहीं कस पा रही बालू तस्करों पर नकेल
कजरैली, सजौर और जगदीशपुर क्षेत्र में अवैध बालू कारोबार बेरोकटोक शुरू हो गया है. रात भर बड़े वाहन चलने से उसके आवाज से लोग काफी परेशान हैं. कई बार छापेमारी के लिए वरीय पदाधिकारियों को खुद आना पड़ता है. बताया जाता है कि बालू मामले में कुछ पुलिसकर्मियों की संदिग्ध भूमिका के बारे मे सीनियर अफसरों को पता चल चुका है. क्योंकि बड़े पुलिस अधिकारी की छापेमारी में कई जगह अवैध बालू के कारोबार का पर्दाफाश होता है. लेकिन स्थानीय पुलिस बालू तस्करों पर नकेल नहीं कस पा रही है.
डीएसपी के क्षेत्र में निकलते ही बाइपास से अमरपुर पासर गैंग सक्रिय
रात को अवैध बालू कारोबार मे जिले से कोई आफत न आए इसलिए माफियाओं ने बाइपास से लेकर अमरपुर तक जगह-जगह पासर गैंग व सूचना देनेवाला लोग तैनात कर रखा है. रविवार देर रात जैसे ही डीएसपी छापेमारी के लिए निकले और कजरैली इलाके में पहुंचे, पासर गैंग सक्रिय हो गया.
बालू लदे ट्रैक्टर ने मोहद्दीपुर में अधेड़ को मारा धक्का, गंभीर
डीएसपी की छापेमारी के बाद रात दो बजे के बाद से सुबह छः बजे तक बेरोकटोक बालू लदे वाहन निकले. इस क्रम मे मोहद्दीपुर मे तेज रफ्तार से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने सजौर थानाक्षेत्र के भुलनी के एक अधेड़ को धक्का मार दिया. घटना में व्यक्ति का पैर पूरी तरह कुचला गया. उनकी स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है. हालांकि उक्त ट्रैक्टर जगदीशपुर पुलिस द्वारा पकड़े जाने की खबर है.
-कोट-
अवैध बालू खनन के खिलाफ कजरैली, सजौर और जगदीशपुर इलाके में छापेमारी की गयी थी. स्थानीय थानेदारों को बालू उठाववाली जगह और अवैध कारोबारी को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
चंद्रभूषण, डीएसपी लॉ एंड आर्डरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है