Bhagalpur news ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेल संघर्ष समिति का गठन
इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय मथुरापुर में रविवार को शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर मुख्य ट्रेनों के ठहराव को लेकर कमेटी का गठन.
कहलगांव इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय मथुरापुर में रविवार को शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर मुख्य ट्रेनों के ठहराव को लेकर इं अमन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मथुरापुर पंचायत सहित खवासपुर, रानीदियारा, गोपालीचक , मोहनपुर गोघट्टा, लक्ष्मीपुर, बंधुजयराम, किशनदासपुर मोहनपुर, रामपुर, रमजानीपुर, रौशनपुर, नंदलालपुर व बीरबन्ना पंचायत के मुखिया व ग्रामीणों के साथ संयुक्त रूप से बैठक की. बैठक में मुख्य ट्रेनों के ठहराव को सफल बनाने के लिए रेल संघर्ष समिति का गठन किया गया, जिसमें आसपास के सभी पंचायत से सक्रिय लोगों को शामिल किया गया. बैठक में मुख्य तीन ट्रेनों (13404) वनांचल एक्सप्रेस, (13235) दानापुर साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस,(15744/34)फरक्का एक्सप्रेस का शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग रखी गयी. सभी से प्रस्ताव लिया गया एवं सभी पंचायत के ग्राम वासियों के आवेदन पर हस्ताक्षर लेकर आवेदन मंडल रेल प्रबंधक पूर्व रेलवे मालदा व प्रतिलिपि अन्य विभागों को प्रेषित करने का प्रस्ताव लिया गया. निर्णय लिया गया कि उक्त आवेदन पर यदि रेल मंत्रालय से सकारात्मक उत्तर न मिलने पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा, इसके बाद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम होगा. बैठक में डॉ उदय प्रसाद राम, ज्वाला प्रसाद, अमर कुमार, जैनेंद्र कुमार, दिनकर कुमार गुड्डू, अनुराग जैयता, मिथिलेश पांडे, जयनाथ महतो, संजीव कुमार, शंकर कुमार,भीम यादव व विभिन्न गांव के दर्जनों प्रतिनिधि शामिल थे.
हत्यारोपित के घर कुर्की जब्ती
जगदीशपुर बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत करमपुर गांव के हत्यारोपित रजनीश दास के घर रविवार को पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. कुर्की जब्ती के दौरान डीएसपी विधि व्यवस्था ब्रजभूषण व थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा मौजूद थे. मजिस्ट्रेट के रूप में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रियांशु राज मौजूद थे. बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि घटना के बाद से हत्यारोपित फरार चल रहा है. कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी. बताते चलें कि करीब आठ माह पूर्व मूल रूप से सन्हौला की रहने वाली एक महिला रेणू देवी की हत्या कर शव को दफना दिया था. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया था. हत्यारोपित रजनीश दास ने शादीशुदा रहते हुए रेणू को झांसा देकर शादी कर ली थी. बाद में रजनीश के शादीशुदा होने की बात पता चलने पर दोनों के बीच विवाद होने लगा. इसी बीच रेणू देवी की हत्या कर दी गयी. महिला के परिजनों नेरजनीश दास व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है