Bhagalpur News : बिना निगरानी के टूटने लगी स्मार्ट सिटी साइकिल ट्रैक की रेलिंग
शहर के लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए स्मार्ट सिटी योजना से हवाई अड्डा जाने वाले मार्ग में सड़क के दोनों किनारे लगभग एक किलोमीटर तक का स्मार्ट साइकिल ट्रैक बनाया गया.
शहर के लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए स्मार्ट सिटी योजना से हवाई अड्डा जाने वाले मार्ग में सड़क के दोनों किनारे लगभग एक किलोमीटर तक का स्मार्ट साइकिल ट्रैक बनाया गया. पिछले साल साइकिल ट्रैक का उद्घाटन आरक्षी उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त सहित स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने साइकिल चला कर किया था. सही से रख-रखाव के बिना व स्मार्ट सिटी लिमिटेड, नगर निगम व जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं रहने के कारण इस ट्रैक की रेलिंग कई जगहों पर टूट गयी है. इतना ही नहीं टूट की कई जगहों पर रेलिंग उखड़ भी गयी है व कई जगहों पर क्रेक भी कर गयी है. ट्रैक पर साइकिल चलाते समय दूसरी गाड़ी ट्रैक के अंदर न आ सके, सुरक्षा को लेकर सिमेंट से दोनों ओर रेलिंग बनायी गयी.
इस ट्रैक पर सुबह- शाम कई लोग चलाते हैं साइकिल
इस ट्रैक पर सुबह-शाम टहलने के बाद साइकिल चलाते हैं. ट्रैक बनने से शहर के लोग बहुत खुश हैं. कई लोगों ने तो साइकिल खरीद ली है. ट्रैक पर साइकिल चलाने के बाद साइकिल से सुबह सब्जी खरीद कर अपने घर जाते हैं. जब साइकिल ट्रैक बनने की योजना थी उस समय शहर के प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ विनय कुमार झा काफी खुश थे. वो सुबह को इसी ट्रैक पर साइकिल चलाते हैं. दोनों साइड का ट्रैक लगभग दो किलोमीटर का है.
साइकिल ट्रैक पर चलती है बाइक, ट्रैक व पैदल पथ के सामने सज गयी दुकानें
साइकिल ट्रैक सिर्फ साइकिल चलाने के लिए बनी है, लेकिन देखने वाला कोई नहीं है. जिसके कारण दिन भर बाइक भी चलती है. सबसे बड़ी बात यह है कि देखने वाला कोई नहीं है. गार्ड तक तैनात नहीं है. ट्रैक के बगल में पैदल पथ बना है. पैदल पथ के सामने दुकानें खुल गयी हैं. जहां लोग अपनी बाइक लगाये रहते हैं. ट्रैक की सुरक्षा के लिए गार्ड तक की तैनाती नहीं की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है