100 टीन घी पार्सल ट्रेन में बुक कर भेजा हावड़ा, आयेगी दाल की खेप
भागलपुर : कोरोना आपदा में रेलवे जमालपुर-हावड़ा वाया भागलपुर स्पेशल पार्सल ट्रेन चला रही है और रेलवे जरूरी सामग्रियों को एक से दूसरे जगह लाने और पहुंचाने के लिए बुकिंग कर रहा है. पार्सल ट्रेन के चलने से सबसे ज्यादा राहत सुलतानगंज, अकबरनगर समेत भागलपुर शहर से सटे इलाके के दुग्ध विक्रेताओं को हो रही […]
भागलपुर : कोरोना आपदा में रेलवे जमालपुर-हावड़ा वाया भागलपुर स्पेशल पार्सल ट्रेन चला रही है और रेलवे जरूरी सामग्रियों को एक से दूसरे जगह लाने और पहुंचाने के लिए बुकिंग कर रहा है. पार्सल ट्रेन के चलने से सबसे ज्यादा राहत सुलतानगंज, अकबरनगर समेत भागलपुर शहर से सटे इलाके के दुग्ध विक्रेताओं को हो रही है. रोजाना भागलपुर से हावड़ा के बीच विभिन्न जगहों के लिए 100 टीन घी की बुकिंग हो रही है. शनिवार को दहियार ने उत्पादित 100 टीन घी की बुकिंग हावड़ा के लिए भागलपुर में की है.
वहीं, भागलपुर में पार्सल ट्रेन में घी का टीन लोडिंग और हावड़ा में अनलोडिंग होकर गंतव्य तक पहुंची. इसके अलावा तरबूज, कच्चे केले की बड़ी खेप पार्सल ट्रेन से पहुंचाया गया. वहीं, उधर से दाल की बड़ी खेप आयेगी. दवाई और राशन सामग्री भी पहुंचाने और लाने की व्यवस्था में रेलवे जुट गया है. पहले इस ट्रेन का परिचालन हावड़ा से 10 अप्रैल से 25 अप्रैल और जमालपुर से 11 अप्रैल से 26 तक के लिए तय हुआ था मगर, यह अब रोजाना तीन मई तक चलेगी.