20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कर्मचारी के हित के लिए संघर्षरत : महामंत्री

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन भागलपुर शाखा का पहला त्रिवार्षिक अधिवेशन रेलवे स्टेशन परिसर भागलपुर में हुआ

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन भागलपुर शाखा का पहला त्रिवार्षिक अधिवेशन रेलवे स्टेशन परिसर भागलपुर में हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष मो अख्तर हुसैन ने किया. कार्यक्रम का शुरुआत शाखा अध्यक्ष द्वारा झंडोत्तोलन के साथ किया गया. कर्यक्रम के पश्चात शहीद बेदी पर माल्यार्पण किया गया. शाखा सचिव चंदन कुमार ने शाखा सचिव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने अपने कार्यकाल का ब्योरा रखा. जिसपर चर्चा के बाद उसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. महामंत्री अमित घोष ने संबोधित करते हुए कहा कि ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन लगातार कर्मचारी के हित के लिए संघर्ष कर रही है. उन्होंने यूपीएस के सवाल पर कहा कि जब तक पूर्णरूपेण ओपीएस प्राप्त नहीं हो जाता तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने उपस्थित साथियों से अपील करते हुए कहा कि आपलोगों को अफवाह में नहीं पड़ना चाहिए. घोष ने आने वाले फेडरेशन के चुनाव में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की ताकि मजदूर की लड़ाई को मजबूती प्रदान किया जा सके. केंद्रीय उपाध्यक्ष कौशिक जश व रूपात्तन दास, केंद्रीय कोषाध्यक्ष कृष्णेंदु मुखर्जी व केंद्रीय सहायक महामंत्री के डी यादव उपस्थित थे. इस मौके पर भागलपुर शाखा के नई कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें शाखा सचिव चंदन कुमार, शाखा अध्यक्ष मो अख्तर हुसैन, कार्यकारी अध्यक्ष प्रबल कुमार, संयुक्त सचिव हीरा सिंह, कोषाध्यक्ष शिरोमणी सहित 15 शाखा पदाधिकारी, तीन सेंट्रल काउंसिल सदस्य, आठ टीजीएम डेलीगेट सहित 25 शाखा पार्षद का चयन किया गया.

बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरित की राशन सामग्री

कार्मेल स्कूल प्रबंधन ने बुधवार को सबौर स्थित मसाढ़ू में बाढ़ पीड़ितों के बीच राशन सामग्री वितरित की. प्राचार्या सिस्टर आशा के मार्गदर्शन में स्कूल की उप प्राचार्या सिस्टर जैकलिन, मैनेजर सिस्टर सुजाता, सिस्टर एलीना, खेल प्रशिक्षक राहिद अख्तर व नीलेश कुमार, ऑफिस स्टॉफ वीणा, सुमन, अंजलि, निशा, सूरज, रोहित, रितेश, संतलाल ने राहत सामग्री का वितरण किया. मीडिया प्रभारी राजेश कुमार साह ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता गौतम ने काफी सहयोग किया. कार्मेल स्कूल प्रबंधन प्रत्येक वर्ष अलग-अलग क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ितों के बीच राशन वितरण का कार्य करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें