23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalp[ur News : स्टेशन के री-डेवलेपमेंट की डीपीआर रेलवे जोन ने की शार्ट-लिस्ट

भागलपुर रेलवे स्टेशन के री-डेवलेपमेंट की योजना को लेकर मालदा डिवीजन द्वारा 481.60 करोड़ की जो डीपीआर तैयार कर कोलकाता स्थित मुख्यालय को भेजी गयी थी, उसे शार्ट-लिस्ट कर लिया गया है.

भागलपुर रेलवे स्टेशन के री-डेवलेपमेंट की योजना को लेकर मालदा डिवीजन द्वारा 481.60 करोड़ की जो डीपीआर तैयार कर कोलकाता स्थित मुख्यालय को भेजी गयी थी, उसे शार्ट-लिस्ट कर लिया गया है. अब जल्द ही डीपीआर की फाइल स्वीकृति को लिए रेलवे बोर्ड को भेजी जायेगी. इस योजना को लेकर मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे ने बैठक भी की थी, जिसमें दिल्ली की आर्किटेक्ट एरीनम कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड ने प्रेजेंटेशन दिया था.

यात्री सुविधाओं को लेकर एसआइजी ने की बैठक

भागलपुर स्टेशन में यात्रियों की सुविधा को लेकर शुक्रवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में एसआइजी सर्विस इम्प्रुवमेंट ग्रुप की बैठक की. बैठक में रेल यात्रियों की सुविधा के बारे में चर्चा हुई. साथ ही स्टेशन परिसर व प्लेटफॉर्म की साफ-सफाई से लेकर, जलापूर्ति, रोशनी सहित और क्या होना चाहिए जिससे यात्रियों को फायदा मिले. बैठक में स्टेशन अधीक्षक, स्टेशन डॉयरेक्टर हृदय नारायण, आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, सीएमआइ फुल कुमार सहित आइओडब्लू रेल के कई विभाग के अधिकारी थे.

दिल्ली के लिए मालदा डिवीजन से अब सिर्फ विक्रमशिला ही नियमित ट्रेन

फरक्का एक्सप्रेस को मालदा की जगह उत्तर पूर्व रेलवे (एनएफआर) के बालूरघाट स्टेशन से संचालित किये जाने से मालदा डिवीजन से दिल्ली की सिर्फ एक ही नियमित ट्रेन विक्रमशिला एक्सप्रेस बची है. वहीं, हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन साप्ताहिक है. रेल यात्रियों की मांग को को देखते हुए दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है, लेकिन नियमित व साप्ताहिक ट्रेनों के मुकाबले स्पेशल ट्रेनों का किराया ज्यादा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें