राजभवन ने विकसित भारत यंग लीडर्स कार्यक्रम मनाने का दिया निर्देश
कुलपति ने नेशनल यूथ फेस्टिवल 2025 को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के रूप में मनाने संबंधी राजभवन के निर्देश पर एनएसएस को जिम्मेवारी सौंपी है.
कुलपति ने नेशनल यूथ फेस्टिवल 2025 को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के रूप में मनाने संबंधी राजभवन के निर्देश पर एनएसएस को जिम्मेवारी सौंपी है. दरअसल, राजभवन के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने टीएमबीयू सहित सूबे के अन्य विवि में नेशनल यूथ फेस्टिवल 2025 को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के रूप में मनाने का निर्देश जारी किया है. इसे लेकर सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को पत्र भेजा गया है. इस बाबत टीएमबीयू के कुलपति ने सभी अंगीभूत, संबद्ध व बीएड महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों और एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि विश्वविद्यालय के छात्र व छात्राओं को माई भारत पोर्टल के माध्यम से विकसित भारत पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करें. साथ ही अपने संस्थान में कार्यक्रमों का आयोजन कर उसकी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराये. ताकि कार्यक्रम के उपरांत समग्र रिपोर्ट राजभवन सचिवालय को भेजी जा सके. कुलपति ने कहा कि सभी कॉलेज अपने यहां सर्वोच्च प्राथमिकता के तौर पर इस आयोजन को करें. उन्होंने कहा कि सभी प्राचार्य पोस्टर के अनुसार अपने-अपने महाविद्यालय में बैनर लगवाकर बुधवार से युवा भारत क्विज डेस्क लगाये. छात्र-छात्राओं के क्विज कांटेस्ट में भाग लेने के बाद उन्हें आने वाले मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर एकीकृत करके विश्वविद्यालय एनएसएस कार्यालय को भेजे. बैठक का संचालन एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ राहुल कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डीएसडब्ल्यू डॉ बिजेंद्र कुमार ने किया. ऑनलाइन बैठक में विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, अंगीभूत, संबद्ध व बीएड महाविद्यालयों के प्राचार्य व एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है