राजभवन ने पैट परीक्षा कराने दी अनुमति
राजभवन ने टीएमबीयू सहित सूबे के अन्य विश्वविद्यालयों में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2023 की परीक्षा के आयोजन के लिए अनुमति दे दी है.
राजभवन ने टीएमबीयू सहित सूबे के अन्य विश्वविद्यालयों में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2023 की परीक्षा के आयोजन के लिए अनुमति दे दी है. इसे लेकर राजभवन के विशेष कार्य पदाधिकारी (न्यायिक) बालेन्द्र शुक्ला ने टीएमबीयू सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को आदेशित किया है. पत्र में कहा गया है कि पैट परीक्षा कराने का प्रस्ताव टीएमबीयू व पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपतियों द्वारा भेजा गया था. साथ ही परीक्षा के आयोजन को लेकर राजभवन से मार्गदर्शन भी मांगा गया था. इस बाबत राजभवन से सभी विवि को पत्र भेजा गया है. ताकि ससमय सभी जरूरी प्रक्रिया कर परीक्षा आयोजित की जा सके. ————————– यूजीसी व संबंधित मानकों का पालन करने का निर्देश अधिसूचना में पैट परीक्षा का आयोजन यूजीसी व अन्य संबंधित मानकों को ध्यान में रखते हुए करने का निर्देश दिया गया है. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये आरक्षण रोस्टर का अनिवार्य रूप से पालन करने को भी कहा गया है. ——————————– खाली सीटों पर 50 फीसदी सीट नेट-गेट के लिए होंगे आरक्षित जारी पत्र के अनुसार प्रत्येक विषय में उपलब्ध खाली सीट पर रोस्टर का पालन करते हुए यूजीसी-नेट, यूजीसी-एसआईआर, नेट, गेट, सीइइडी के लिए आरक्षित होंगे. जबकि 50 फीसदी सीट को प्रत्येक विवि अपने स्तर पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भरेंगे. लेकिन किसी विषय विशेष में यूजीसी-नेट, यूजीसी-सीएसआइआर, नेट, गेट, सीइइडी अर्हता के छात्र उपलब्ध नहीं होते हैं. इस स्थिति में रिक्त सीटों को पीएचडी प्रवेश परीक्षा के मेधा सूची के आधार पर भरा जायेगा. यानी उन विषयों को भी पैट परीक्षा में शामिल किया जायेगा. ———————————- बेवसाइट नहीं होने से तिथि जारी करने में हो रही परेशानी – बताया जा रहा है कि विवि में करीब दस माह से वेबसाइट बंद है. ऐसे में पैट परीक्षा को लेकर तिथि जारी करने में परेशानी आ रही है. विवि सूत्रों के अनुसार विवि के वेबसाइट को लेकर टेंडर कर दिया गया है. वेबसाइट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है. विवि से मिली जानकारी के अनुसार इस माह विवि का वेबसाइट शुरू हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है