राजभवन ने विवि से नियुक्ति मामले में मांगा जवाब

टीएमबीयू में कुछ माह पहले व्यावसायिक पाठ्यक्रम में संविदा पर नियुक्ति मामले में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगा था. डॉ सुदर्शन कुमार ने बहाली में गड़बड़ी का आरोप लगा राजभवन में लिखित शिकायत की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 9:20 PM

टीएमबीयू में कुछ माह पहले व्यावसायिक पाठ्यक्रम में संविदा पर नियुक्ति मामले में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगा था. डॉ सुदर्शन कुमार ने बहाली में गड़बड़ी का आरोप लगा राजभवन में लिखित शिकायत की थी. अब राजभवन के अपर सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने कुलपति को पत्र लिख कर मामले में दस्तावेज मांगा है. पत्र में नियुक्ति से संबंधित बिंदुवार जवाब अविलंब राजभवन को उपलब्ध कराने को कहा है. उधर, सीसीडीसी डॉ अतुल चंद्र घोष ने कहा कि मामले में पहले ही राजभवन को जवाब भेजा जा चुका है. दोबारा भी राजभवन को जल्द ही जवाब भेज दिया जायेगा. नहीं दिया जा सकता है व्यक्तिगत दस्तावेज सीसीडीसी ने बताया कि कुछ लोग बार-बार आवेदन देकर संविदा पर बहाल गेस्ट शिक्षक का व्यक्तिगत दस्तावेज उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं. नियमानुसार ऐसा नहीं किया जा सकता है. मामले में पूर्व में ही रजिस्ट्रार को सारा कुछ लिखकर दे चुका हूं. उन्होंने बताया कि व्यावसायिक पाठ्यक्रम को लेकर संविदा पर नियुक्ति गेस्ट शिक्षक का नियमानुसार सारी प्रक्रिया की गयी है. जिन लोगों की नियुक्ति नहीं हो पायी है. गलत आरोप लगाकर परेशान कर रहे हैं. वहीं, डॉ. सुदर्शन कुमार ने व्यावसायिक पाठ्यक्रम में संविदा पर नियुक्ति मामले धांधली बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उन अभ्यर्थियों काे बहाल किया गया है, जाे मानक काे पूरा नहीं कर रहे हैं. मामले काे लेकर राजभवन में इसकी शिकायत उनके द्वारा की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version