रविंद्र चौधरी हत्या मामले में आरोपित नयाटोला से राजा गिरफ्तार
रविंद्र चौधरी हत्या मामले में आरोपित नयाटोला से राजा गिरफ्तार
प्रतिनिधि, नवगछिया. नवगछिया में खादी भंडार के पास रविंद्र कुमार चौधरी की गोली मार कर हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान नवगछिया थाना के नयाटोला निवासी राजा कुमार के रूप में हुई है. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि 20 अक्तूबर को शाम छह बजे अपराधियों ने बेतिया जिला के लोगनाहा निवासी रविंद्र कुमार चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक की पत्नी के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमें नयाटोला के लवकुमार, विरेंद्र कुमार सहित तीन को आरोपित बनाया गया था. कांड के उद्भेन व आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गयी है. पूछताछ के दौरान राजा कुमार ने बताया कि रविन्द्र कुमार बचपन से ही अपने मामा के घर नयाटोला में रहता था. इनके परिवार एवं रविन्द्र कुमार के मामा के बीच जमीनी विवाद चलता आ रहा है. इसी विवाद को लेकर रविंद्र कुमार इन लोगों को धमकी देता रहता था.हार्ट अटैक से समाजसेवी मुन्ना अवस्थी का निधन प्रतिनिधि, घोघा समाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाले समाजसेवी सह घोघा बाजार सरस्वती मेला कमेटी के सक्रिय सदस्य मुन्ना अवस्थी का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार की शाम निधन हो गया. वे 52 वर्ष के थे. वे अपने सोना मार्का ईंट भट्ठा कार्यालय परिसर में बरामदे में कुर्सी पर बैठे थे. अचानक गिर कर मूर्छित हो गये. भट्ठा पर मौजूद उनके भाई बिक्की अवस्थी व अन्य सहयोगियों द्वारा उपचार के लिए भागलपुर के एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया. जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पत्नी राखी अवस्थी एवं पुत्र आर्यण अवस्थी उर्फ गोलू का रो-रो कर बुरा हाल है. भाई बिक्की अवस्थी के साथ ही कमेटी के राकेश चौधरी, बब्लू यादव, पंकज दूबे, संजय यादव, मनकू पाठक, नीरज दूबे, ब्रह्मेंद्र नारायण द्विवेदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है