राजस्थान के जयपुर में दो साल पूर्व एक सेठ के घर से सवा करोड़ रुपये के सोना व हीरा चोरी मामले में राजस्थान पुलिस बांका और भागलपुर पहुंची. बांका जिले के बाराहाट से चोरी का सोना खरीदने के आरोप में एक स्वर्ण व्यवसायी को गिरफ्तार किया है. भागलपुर में चोरी का सोना खरीदने के मामले में आधा दर्जन स्वर्णकारों से पूछताछ की है. कोतवाली थाना क्षेत्र के राकेश नामक स्वर्ण व्यवसायी को पूछताछ के लिए कोतवाली थाना लाया गया. घंटों पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया.
राजस्थान से पहुंची तीन पुलिस पदाधिकारियों ने टीम ने बताया कि दो साल पूर्व लॉकडाउन से पूर्व जयपुर के एक बड़े व्यवसायी का सोना उनके घर से चोरी हो गया था. केस दर्ज कराया गया था. राजस्थान पुलिस के पदाधिकारियों ने बताया कि जयपुर के सेठ का जिस बैंक खाते में लॉकर था वह बैंक किसी अन्य जगह शिफ्ट हो रहा था. प्रबंधन ने बैंक में मौजूद लॉकर से आभूषणों को निकालने के लिए सेठ को कहा था. सेठ के उस वक्त जयपुर में नहीं रहने से उन्होंने बांका जिले के अपने एक कर्मी को आभूषणों को निकाल घर में रखने को कहा था. घर में रखे सोना को धीरे-धीरे कर नौकर ने चोरी कर लिया. इस बीच लॉकडाउन लग गया और उनका नौकर अपने घर लौट गया और फिर वापस नहीं लौटा. जब सेठ के घर में एक वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर उन्होंने आभूषणों की खोज की, तो आभूषण गायब थे. उन्होंने उक्त नौकर को कई बार फोन लगाया, लेकिन हर बार वह टाल मटोल करता रहा. अंत में सेठ ने केस दर्ज कराया, जिसकी जांच में पाया गया कि उक्त नौकर ने ही उनके घर चोरी की थी. दो साल बाद जब नौकर की गिरफ्तारी की गयी थी, तो उसने बताया कि उसने बाराहाट स्थित एक स्वर्णकार के पास आभूषणों को बेचा था. उसके आधार पर वह लोग रविवार रात बांका के बाराहाट स्थित उक्त स्वर्णकार के पास पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया.
स्वर्णकार ने चोरी के आभूषणों को खरीदने की बात स्वीकार की और बताया कि उसने आभूषणों को खरीदने के बाद करीब आधा किलो सोना उसने भागलपुर के कई स्वर्ण व्यवसाइयों के पास महज 4-5 लाख रुपये में बेच दिया है. राजस्थान पुलिस ने भागलपुर में कई दुकानों में छापेमारी की और एक स्वर्णकार को पूछताछ के लिये उठा कर अपने साथ कोतवाली थाना ले आयी. पूछताछ करने के बाद उसे बांड भरवा कर छोड़ दिया गया. हालांकि पुलिस ने अगले कुछ दिनों तक पुलिस के संपर्क में रहने और जिला नहीं छोड़ने का निर्देश भागलपुर के स्वर्ण कारोबारी को दिया है.
बिहार राज्य के भागलपुर का सोनापट्टी वर्षों से तस्करी का आभूषण खपाने के लिए सुरक्षित मंडी रहा है. यहां तक कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल के घर से 1998-99 में चोरी हुआ सोना भी यहीं खपाया गया था. इस बाबत मुंबई पुलिस ने भागलपुर में छापेमारी की थी. बेंगलुरु, राजस्थान, दिल्ली आदि जगहों से भी कई बार पुलिस ने भागलपुर पहुंच चोरी का सोना खपाने के मामले में छापेमारी कर चुकी है. भागलपुर का स्वर्ण मंडी चोरों, लुटेरों और डकैतों के लिए सेफ जाेन माना जाता रहा है. वहीं भागलपुर सहित आसपास के जिलों में हुई चोरी व लूट मामलों में भी सोना को सोनापट्टी में खपाने और स्वर्णकारों की गिरफ्तारी होने के मामले सामने आ चुके हैं.