राजस्थान पुलिस टीएमबीयू पहुंची
राजस्थान की पुलिस तीन स्टूडेंट्स के दस्तावेजों की जांच कराने के लिए गुरुवार को टीएमबीयू पहुंची और कुलपति से मिलने उनके आवासीय कार्यालय गयी.
राजस्थान की पुलिस तीन स्टूडेंट्स के दस्तावेजों की जांच कराने के लिए गुरुवार को टीएमबीयू पहुंची और कुलपति से मिलने उनके आवासीय कार्यालय गयी. पुलिस पदाधिकारी अकेले थे. तीन छात्रों के माइग्रेशन व अंक पत्र की जांच के लिए वीसी से अनुरोध किया. कुलपति प्रो जवाहर लाल ने परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा को आवासीय कार्यालय बुलाया और मामले से अवगत कराया. परीक्षा नियंत्रक ने दस्तावेजों का मिलान विवि के रजिस्टर से किया. सभी सही पाये गये. विवि ने उस दस्तावेज को प्रमाणित कर पुलिस पदाधिकारी को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि उन दस्तावेज के माध्यम से तीनों स्टूडेंट्स के कॉलेज का नाम पता हो गया है. राजस्थान पुलिस अब उन कॉलेज से तीनों के बारे में पता लगायेगी. उनके घर तक पहुंचने का प्रयास करेगी. अब वह कॉलेज दूसरे विवि के अंतर्गत है. राजस्थान पुलिस ने विवि के अधिकारी को बताया कि कुछ माह पहले एक गिरोह को पकड़ा गया था. मौके से एक चारपहिया भी जब्त किया गया था. इसमें टीएमबीयू सहित देश भर के कई विश्वविद्यालयों के माइग्रेशन व अंकपत्र मिले थे. उसी माइग्रेशन व अंकपत्र की जांच के लिए विवि आये थे. ताकि सच्चाई सामने आ सके. गिरोह का एक सदस्य जेल में बंद है. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि माइग्रेशन पर उनका ही हस्ताक्षर था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है