अंतिम चरण का गोड्डा लोकसभा का चुनाव समाप्त करा कर अपने कैंप में लौटा जवान कहलगांव गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान डूब गया. जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप बटालियन राजस्थान के सैप सिपाही मनोज कुमार मीना की अपने साथी को बचाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. घटना के लगभग एक घंटे के बाद बाद स्थानीय मछुआरों व गोताखोरों ने उसे खोज निकाला. साथी जवानों ने उसे अनुमंडल अस्पताल कहलगांव ले गये. स्थित नाजुक देख कर अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए एनटीपीसी के जीवन ज्योति अस्पताल भेज दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना सोमवार को दिन के लगभग डेढ़ बजे की बतायी जा रही है. एनटीपीसी के डाॅक्टरों ने बताया कि संध्या लगभग 4 :12 बजे जवान की मृत्यु हो गयी. जवान की पहचान राजस्थान के सीकर जिला के खाटू श्याम थानाक्षेत्र के गोरधनपुरा सीकर के राजेन्द्र प्रसाद मीना का पुत्र मनोज कुमार मीना (28) के रूप में हुई है. प्लाटून कमांडेंट मोहन दास, सब इंस्पेक्टर विवेक सिंह राठौर ने बताया कि हमलोग अंतिम चरण का चुनाव करा अपने कैंप झारखंड गोड्डा जिले के बेलबड्डा में रुके हैं. दो दिनों के बाद हमलोगों की ट्रेन है. सोमवार की सुबह मनोज मीना सहित पांच जवानों ने सोमवार का दिन होने से गंगा स्नान करने के लिए छुट्टी मांगी. कमांडेंट ने छुट्टी नहीं दी. सभी पांच जवानों ने बिना छुट्टी के ही कहलगांव गंगा स्नान करने आ गये. सभी शांति बाबा पहाड़ के समीप टापू पर स्नान करने लगे. एक जवान संजय गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, जिसे देख मनोज मीना उसे बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी. साथी जवान संजय को तो मनोज डूबने से बचा लिया, लेकिन खुद गहरे पानी में डूब गया. साथियों ने चिल्ला कर आसपास के मछुआरों व गोताखोरों को बुलाया. सभी ने मिलकर लगभग एक घंटे के बाद मनोज को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला. अधिकारियों ने बताया कि मृतक सिपाही मनोज के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. शव को मायागंज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना गोपालपुर थानाक्षेत्र का होने से मामला गोपालपुर थाने में दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी थी. अस्पताल में महगामा एसडीपीओ चन्द्रशेखर, कहलगांव एनटीपीसी व रसलपुर थाने की पुलिस मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है