Loading election data...

PhD Admission Test: राजभवन ने दी परीक्षा कराने की अनुमति, नेट-गेट के लिए 50 फीसदी सीटें रहेंगी आरक्षित

टीएमबीयू और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपतियों द्वारा पीएचडी एडमिशन टेस्ट आयोजित करने के लिए राजभवन को भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है.

By Anand Shekhar | July 15, 2024 10:13 PM

PhD Admission Test: राजभवन ने TMBU सहित सूबे के अन्य विश्वविद्यालयों में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2023 की परीक्षा के आयोजन के लिए अनुमति दे दी है. इसे लेकर राजभवन के विशेष कार्य पदाधिकारी (न्यायिक) बालेन्द्र शुक्ला ने टीएमबीयू सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को आदेशित किया है. पत्र में कहा गया है कि पैट परीक्षा कराने का प्रस्ताव टीएमबीयू व पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपतियों द्वारा भेजा गया था. साथ ही परीक्षा के आयोजन को लेकर राजभवन से मार्गदर्शन भी मांगा गया था. इस बाबत राजभवन से सभी विवि को पत्र भेजा गया है. ताकि ससमय सभी जरूरी प्रक्रिया कर परीक्षा आयोजित की जा सके.

यूजीसी व संबंधित मानकों का पालन करने का निर्देश

अधिसूचना में पैट परीक्षा का आयोजन यूजीसी व अन्य संबंधित मानकों को ध्यान में रखते हुए करने का निर्देश दिया गया है. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये आरक्षण रोस्टर का अनिवार्य रूप से पालन करने को भी कहा गया है.

खाली सीटों पर 50 फीसदी सीट नेट-गेट के लिए होंगे आरक्षित

जारी पत्र के अनुसार प्रत्येक विषय में उपलब्ध खाली सीट पर रोस्टर का पालन करते हुए यूजीसी-नेट, यूजीसी-एसआईआर, नेट, गेट, सीइइडी के लिए आरक्षित होंगे. जबकि 50 फीसदी सीट को प्रत्येक विवि अपने स्तर पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भरेंगे. लेकिन किसी विषय विशेष में यूजीसी-नेट, यूजीसी-सीएसआइआर, नेट, गेट, सीइइडी अर्हता के छात्र उपलब्ध नहीं होते हैं. इस स्थिति में रिक्त सीटों को पीएचडी प्रवेश परीक्षा के मेधा सूची के आधार पर भरा जायेगा. यानी उन विषयों को भी पैट परीक्षा में शामिल किया जायेगा.

बेवसाइट नहीं होने से तिथि जारी करने में हो रही परेशानी

बताया जा रहा है कि विवि में करीब दस माह से वेबसाइट बंद है. ऐसे में पैट परीक्षा को लेकर तिथि जारी करने में परेशानी आ रही है. विवि सूत्रों के अनुसार विवि के वेबसाइट को लेकर टेंडर कर दिया गया है. वेबसाइट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है. विवि से मिली जानकारी के अनुसार इस माह विवि का वेबसाइट शुरू हो सकता है.

Also Read: पटना भेजा जाएगा माही, माया और गौरी के पिता का ब्लड सैंपल, DNA की होगी जांच, मथुरा में हुई थी मौत

550 से अधिक सीट के लिए होगी परीक्षा

विवि सूत्रों के अनुसार विभिन्न संकाय के सभी विषयों मेें 550 से अधिक सीट के लिए पैट परीक्षा होगी. बताया जा रहा है कि सभी पीजी विभागों से विषयवार रिक्त सीट विवि को भेज दी गयी है. बता दें कि इससे पहले पैट परीक्षा 2021 के तहत विभिन्न विषय के 354 सीट के लिए परीक्षा आयोजित किया गया था.

राजभवन से पैट परीक्षा के आयोजन को लेकर सहमति प्रदान कर दी है. विवि प्रशासन पैट परीक्षा को लेकर अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है. यह परीक्षा ऑल इंडिया के स्तर पर आयोजित किया जाता है. ऐसे में विवि प्रशासन संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया है कि विवि के वेबसाइट तैयार करने का काम जल्दी पूरा कराये, ताकि पैट परीक्षा को लेकर तिथि जारी कर दिया जायेगा.

-प्रो जवाहर लाल, कुलपति

Next Article

Exit mobile version