18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : ”खेल गांव” के लिए एनओसी की कार्रवाई करने का राजभवन ने दिया निर्देश

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम के पास 'खेल गांव' के तर्ज पर प्रमंडल मुख्यालय में बननेवाले खेल अवसंरचना (स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर) का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने टीएमबीयू के कुलपति सहित राजभवन को भी जमीन का एनओसी देने के लिए पत्र भेजा था. इस पर राजभवन के अपर सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने टीएनबीयू के कुलसचिव को निर्देश दिया है.

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम के पास ”खेल गांव” के तर्ज पर प्रमंडल मुख्यालय में बननेवाले खेल अवसंरचना (स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर) का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने टीएमबीयू के कुलपति सहित राजभवन को भी जमीन का एनओसी देने के लिए पत्र भेजा था. इस पर राजभवन के अपर सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने टीएनबीयू के कुलसचिव को निर्देश दिया है कि डीएम के पत्र पर नियमानुसार कार्रवाई करें. डीएम ने भागलपुर प्रमंडल मुख्यालय में खेल अवसंरचना निर्माण के लिए विश्वविद्यालय के स्टेडियम व नवनिर्मित मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम से सटे परती जमीन पर न्यूनतम 15 एकड़ भूमि की सैद्धांतिक सहमति चौहद्दी के साथ अनापत्ति प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. इस संरचना के निर्माण होने से 16 तरह के खेल के अलावा यहां स्विमिंग पूल, सिंथेटिक ग्राउंड, टर्फ ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड व अन्य आधुनिक खेल सुविधाएं मिलेंगी. यहां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के ट्रेनिंग की भी सुविधा होगी. बिहार के सभी प्रमंडलीय मुख्यालयों में खेल अवसंरचना के विकास की राज्य सरकार ने मंजूरी दी है. निर्माण कार्य के लिए पहली प्राथमिकता सरकारी जमीन को दी जानी है. लिहाजा टीएमबीयू की जमीन का चयन किया गया है. इसमें स्थानीय स्तर पर प्रचलित खेलों को ध्यान में रखा जायेगा. मैदान के अलावा, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, टीम मैनेजरों व तकनीकी पदाधिकारियों के लिए रहने की सुविधाएं भी होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें