21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक देश-एक चुनाव से पूर्व संविधान के आधारभूत संरचना पर ध्यान देने की जरूरत, डॉ राजेंद्र प्रसाद की Jayanti पर पढ़ें विचार

Rajendra Prasad Jayanti 2024: भागलपुर के टीएनबी लॉ कॉलेज, सराय स्थित सफाली युवा क्लब और लायंस क्लब ऑफ भागलपुर राॅयल में प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी.

Rajendra Prasad Jayanti 2024 Bhagalpur News: टीएनबी लॉ कॉलेज में प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर कॉलेज के आइक्यूएसी सेल व एनएसएस के तत्वावधान में मंगलवार को एक देश, एक चुनाव पर एक दिवसीय व्याख्यान सीरिज का आयोजन किया गया. मौके पर लखनऊ विवि की डॉ लिलि श्रीवास्तव ने कहा कि एक देश, एक चुनाव से पूर्व संविधान के आधारभूत संरचना पर ध्यान देने की जरूरत है. तभी इस व्यवस्था को लागू करने पर विचार किया जा सकता है. इससे पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया. डॉ सुजाता गुप्ता ने कहा कि उच्च स्तरीय कमेटी की रिपोर्ट से संबंधित विषय परिचर्चा संसदीय प्रणाली को ध्यान में रखकर करनी चाहिए. कहा कि इस व्यवस्था से सरकारी खजाने पर बोझ कम होंगे. वहीं, डॉ धमेंद्र कुमार ने कहा कि इस व्यवस्था से अनावश्यक कार्य का बोझ कम होगा. लॉ के छात्र अविनाश ने कहा कि इससे जाति धर्म का मुद्दा कम उठेगा. कॉलेज प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीव सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दा दोनों को प्राथमिकता के आधार पर इस दिशा में गहन मंथन करने की आवश्यकता है. तभी एक देश एक चुनाव लागू की व्यवस्था लागू हो सकती है.

भारतीय राजनीति के महान स्तंभकार व शिल्पकार थे डॉ राजेंद्र प्रसाद

सराय स्थित सफाली युवा क्लब में मंगलवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. मौके पर प्रो फारुक अली ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद सादगी, सौम्यता, त्याग, नम्रता, निस्वार्थ सेवा, मानवतावादी सोच और समर्पण के प्रतीक थे. उनका जीवन सरलता से भरा हुआ था. लोगों को राजेंद्र बाबू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से सीख लेने की जरूरत है. डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद भारतीय राजनीति के आधार स्तंभ व शिल्पकार थे. संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष और स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने भारतीय राजनीति को एक सार्थक आयाम दिया. इस अवसर पर शोधार्थी गुलअफशां परवीन, ज्योति प्रकाश, अंकिता सिंह, कल्पना कुमारी, विजया लक्ष्मी, दानिश आदि मौजूद थे.

लायंस क्लब ने मनायी डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर राॅयल की ओर से मंगलवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस पर माउंट लिट्रा जी स्कूल में समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि निवर्तमान जिलापाल लायन विनोद अग्रवाल, अश्विन झुनझुनवाला, स्कूल के चेयरमैन अजित कोटरीवाल, कैबिनेट सचिव लायन डाॅ पंकज टंडन, पूर्व जिलापाल लायन अनुपम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. स्कूल की ओर से अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया. मौके पर स्कूल के 97 छात्र-छात्राओं को लियो क्लब ऑफ माउंट लिट्रा जी स्कूल के लियो के रूप में शपथ कैबिनेट सचिव लायन डाॅ.पंकज टंडन ने दिलायी.

Also Read: Bihar News: देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आरके सिन्हा ने की मांग, बोले-तीन दिसंबर को मेधा दिवस घोषित करे सरकार

लियो क्लब की अध्यक्ष बनी सलोनी

वहीं लियो क्लब की अध्यक्ष लियो सलोनी, उपाध्यक्ष लियो आर्या कुमारी, लियो वेदिका अग्रवाल, लियो कुमार तेजस्वा, सचिव लियो अनुराग मिश्रा, कोषाध्यक्ष लियो दिव्या साह ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. जिलापाल लायन विनोद अग्रवाल ने लियो क्लब का चार्टर प्रदान किया. उद्घाटनकर्ता अश्विन झुनझुनवाला ने कहा कि लियो क्लब के लिए भागलपुर के एकमात्र स्कूल माउंट लिट्रा जी स्कूल का चयन होना गर्व की बात है. समारोह में मंच संचालन लायन प्रीतम कुमार और धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के प्राचार्य दुर्गेश शर्मा ने किया. राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा अध्यक्ष लायन गौरव बंसल ने की. डिस्ट्रिक्ट मार्केटिंग ऑफिसर लायन अविनाश साह, लायन शिखा सिंहानिया, लायन निकिता सुचांती एवं लायन विक्की खेतान ने अपने संबोधन के माध्यम से खुशी का इजहार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें