20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षाबंधन आज, चांदी, अमेरिकन डायमंड, म्यूजिकल राखी से सजेगी भाई की कलाई

रक्षाबंधन सोमवार को है. इसको लेकर रविवार को भागलपुर के बाजारों में काफी चहल-पहल बढ़ी रही. राखी की दुकानों से लेकर गिफ्ट शॉप तक की रौनक देखते ही बन रही थी.

रक्षाबंधन सोमवार को है. इसको लेकर रविवार को भागलपुर के बाजारों में काफी चहल-पहल बढ़ी रही. राखी की दुकानों से लेकर गिफ्ट शॉप तक की रौनक देखते ही बन रही थी. बच्चों को रंग-बिरंगी लाइट वाली राखियों के साथ-साथ कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम और डोरेमोन वाली राखियां खूब भा रही हैं, वहीं युवाओं को अमेरिकन डायमंड वाली नजराना राखियां खूब भायी. सर्राफा बाजार सोनापट्टी में चांदी की राखी की भी खूब डिमांड रही.

बच्चों को भा रहा कार्टून कैरेक्टर राखी

बच्चों को कार्टून कैरेक्टर, जैसे टेडी वियर, बार्बी डॉल, स्पाइडर मेन, छोटा भीम, डोरेमोन, मिक्की माउस, कृष्णा राखी पसंद है. बाजार में बच्चाें के लिए म्यूजिकल राखी व लाइट राखी आयी है, जिसकी मांग बढ़ती जा रही है.

स्टोन व ब्रेसलेट राखी का क्रेज

राखी कारोबारी रितेश धर्मानी ने बताया कि इस बार भी स्टोन व ब्रेसलेट राखी की मांग कम नहीं हुई है. हालांकि इस बार पेयर सेट व नजराना राखी की धूम रही. स्टोन राखी 10 से 300 रुपये, बच्चों की राखी पांच से 75 रुपये, लाइट राखी 60 से 120, फैंसी राखी, 10 से 40 व ब्रेसलेट राखी 50 से 400 रुपये तक में उपलब्ध हैं. चांदी की राखियां 600 रुपये से 1000 रुपये तक में बिकी.

महिलाओं के लिए लुम्बा राखी का दिखा प्रचलन

महिलाओं के लिए रक्षाबंधन में लुम्बा राखी का प्रचलन बना रहा. इसमें लटकने वाला फूल रहता है. इसके अलावा छकलिया राखी का भी प्रचलन बढ़ा है. राखी पैकिंग के लिए डिजाइनर पैक 20 से 50 रुपये तक बिक रहे हैं.

मिठाई दुकानों पर भीड़

रक्षाबंधन पर मिठाई दुकानों पर लोगों की खूब भीड़ उमड़ी. मिठाई कारोबारी बलराम झुनझुनवाला ने बताया कि मिठाई पर महंगाई का असर है. फिर भी बिक्री कम नहीं हो रही. रक्षाबंधन पर सोनपापड़ी, काजू पान, काजू गुजिया, केशरिया पेड़ा, राजस्थानी पेड़ा, गाजा, बालू शाही, नारियल बरफी, कलाकंद, काजू बरफी, पिस्ता बरफी एवं विभिन्न तरह के लड्डू की जम कर बिक्री हुई.

गिफ्ट में इंपोर्टेड चॉकलेट पर जोर

बाजार में रक्षाबंधन में उपहार की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ लग रही है. गिफ्ट दुकानों पर खासकर सेलिब्रेशन रक्षाबंधन चॉकलेट का क्रेज सर चढ़ कर बोल रहा था. इसके अलावा लोग अन्य ब्रांडेड चॉकलेट, परफ्यूम, खिलौने, टेडीवियर, फ्लावर पॉट, पेन आदि की खरीदारी कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें