श्रीराम आविर्भाव महोत्सव का आयोजन 22 जनवरी को
राम मंदिर निर्माण के प्रथम वर्ष के उपलक्ष्य में
अयोध्या में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा एवं राम मंदिर निर्माण के प्रथम वर्ष के उपलक्ष्य में श्री राम आविर्भाव महोत्सव का आयोजन 22 जनवरी को लाजपत पार्क मैदान में होगा. महोत्सव का शुभारंभ सुबह 10 बजे किया जायेगा. इस अवसर पर भागलपुर के सभी सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, शैक्षणिक एवं व्यवसायिक संगठनों के पदाधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा. यह आयोजन श्री राम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर के न्यासी व पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के मार्गदर्शन में होगा. अटल विचार परिषद के संयोजक अर्जित शाश्वत चौबे ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य रामभक्ति, राष्ट्र भक्ति एवं संस्कारों का जन-जन में प्रसार करना है. महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और गणमान्य लोग शामिल होंगे. इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है