रमजानीपुर की टीम सेमीफाइनल व ओरियप की टीम फाइनल में पहुंची

लगमा पंचायत के हरियाली मैदान पर चल रहे पैराडाइज प्रीमियर लीग सीजन-2 का सोमवार को तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच और पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 11:45 PM

लगमा पंचायत के हरियाली मैदान पर चल रहे पैराडाइज प्रीमियर लीग सीजन-2 का सोमवार को तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच और पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया. क्वार्टर फाइनल मैच रामजानीपुर और सलेमपुर की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें रमजानीपुर ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंची. पहला सेमीफाइनल मैच लगमा और ओरियप की टीम के बीच खेला गया. ओरियप की टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह पक्का कर ली. तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच रामजानीपुर और सलेमपुर की टीम के बीच में हुआ. टॉस जीत कर रमजानीपुर की टीम बल्लेबाजी कर निर्धारित 12 ओवर में सात विकेट पर 133 रन बनायी. जवाब में खेलते सलेमपुर की टीम ने 11वें ओवर में सभी विकेट खोकर 83 रन ही बना पायी. मैन ऑफ द मैच का खिताब विजेता टीम के सौरव को दिया गया. दूसरा सेमीफाइनल मैच लगमा और ओरियप की टीम के बीच खेला गया. टॉस जीत कर ओरियप ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 12 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 144 रन बनायी. जवाब में लगमा की टीम ने सभी विकेट खोकर 92 रन पर सिमट गयी. मैन ऑफ द मैच का खिताब ओरियप के दीपक को दिया गया. निर्णायक सत्य नारायण और चंदन झा थे. उद्घोषक संजीत पाठक और रविरंजन, स्कोरर हरिओम और गोविंद थे. संजीत पाठक ने बताया कि मंगलवार को चौथा क्वार्टर फाइनल मैच और दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा.

पिट्ठू बैग से 10 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद

कहलगांव में मद्य निषेध विभाग ने चेकिंग अभियान के दौरान 10 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद की गयी है. यह जानकारी जिला प्रशासन की ओर से विज्ञप्ति जारी कर दी गयी. कहलगांव के मद्य निषेध थानाध्यक्ष आदित्य कुमार और उनकी टीम द्वारा विगत 17 नवंबर को कहलगांव के हरचंदपुर के पास वाहन व पैदल यात्रियों की चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में पिट्ठू बैग टांगे एक बाइक सवार व्यक्ति आते दिखा. वहीं चेकिंग टीम द्वारा रोकने का इशारा करने पर भी वह नहीं रुका और बाइक लेकर वहां से भागने लगा. जिसे टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया. उसके वाहन और पिट्ठू बैग की तलाशी ली गयी, जिसमें उसके बैग से 10 लीटर देसी चुलाई शराब की बरामद हुई. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर उसकी बाइक और बैग को जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त कहलगांव के नंदलालपुर गांव के रहने वाले अरुण पासवान का पुत्र टाइगर कुमार है. जिसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version