22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलत विमान कोलाहल होई, जय रघुवीर कहइ सबु कोई

चलत विमान कोलाहल होई, जय रघुवीर कहइ सबु कोई

रामनवमी के अवसर पर हिंदुत्व सेवा संघ की ओर से शहर में श्रीराम शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में शहर के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. हाथ में भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम का नारा लगाते हुए शोभायात्रा की शुरुआत श्रीराम कालेश्वरधाम बड़ी खंजरपुर से हुई. शोभायात्रा में युवा, बच्चे, महिलाएं समेत हर उम्र वर्ग के लोग शामिल हुए. सर पर केसरिया पगड़ी पहनकर हजारों लोग सड़क पर जय श्री राम का नारा लगाकर चल रहे थे. शहर के लोग अपने घरों से बाहर निकलकर रामभक्तों का जगह-जगह स्वागत कर रहे थे.भव्य रथ पर सवार रामलला की आकर्षक मूर्ति शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहा था. वहीं राम दरबार की झांकी, शिवगण का तांडव नृत्य, वीर हनुमान की झांकी व राम चरित मानस का पाठ शोभायात्रा के आकर्षण का केंद्र बना. जगह-जगह आतिशबाजी, फूलों की वर्षा, ढोल-नगाड़े, बैंड बाजा व जयकारे का नजारा ऐसा था कि जैसे लंका विजय के बाद श्रीराम अपने घर अयोध्या धाम लौटे हों. रामचरित मानस में इस परिदृश्य पर लिखा गया है कि ””””चलत विमान कोलाहल होई, जय रघुवीर कहइ सबु कोई, सिंहासन अति उच्च मनोहर, श्री समेत प्रभु बैठे ता पर.

बूढानाथ चौक पर श्रीराम की महाआरती : श्रीराम शोभायात्रा से पूरे शहर का माहौल राममय रहा. शोभायात्रा मायागंज अस्पताल चौक, एसएम कॉलेज चौक, रानी लक्ष्मीबाई चौक, कचहरी चौक, घंटाघर, स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, बूढ़ानाथ चौक, आदमपुर चौक, तिलकामांझी व बरारी रोड होकर वापस श्रीराम कालेश्वरधाम पहुंची. इस दौरान शहर में वेरायटी चौक के निकट कृष्णा सिल्क घर की संचालिका मंजू झुनझुनवाला ने श्रीराम की प्रतिमा की आरती उतारी. वहीं बूढ़ानाथ मंदिर चौक पर बनारस आये पंडितों ने महाआरती की. कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंदू सेवा संघ के अध्यक्ष सोनू सम्राट, कन्हैयालाल, रूपेश कुमार, आतिश राज, नंदिकेश शांडिल्य, अमन, राजवीर, विनय कुमार सिंह, अमन वर्मा, दीपलव राणा, दिलीप मंडल, संजू मंडल, आतिश राज, विकास सिंह, राजकमल जयसवाल, सोनू सिंह, अजीत, आदित्य राज, विशाल कुमार, अभिराज, विजय यादव, अमित सिंह, साहिल, रौशन कुमार, सोनू कुमार व मिक्की का अहम योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें