17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम नाम देता है सबको आराम…

राम नाम देता है सबको आराम सबको आराम...उक्त भजन से लक्ष्मी रानी ने शुक्रवार को भक्तों को झूमा दिया.

राम नाम देता है सबको आराम सबको आराम…उक्त भजन से लक्ष्मी रानी ने शुक्रवार को भक्तों को झूमा दिया. मौका था मानस सत्संग सद्भावना समिति की ओर से बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में मानस सद्भावना सम्मेलन के पांचवें दिन का. अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव थीं. इससे पहले कथावाचक नवल बाबा ने भजन प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि सत्संग सभी के जीवन में नहीं आता है. इसके लिए तप की जरूरत है. ऋषिकेश पांडेय ने कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनायें. पंडित रघुनंदन ठाकुर ने प्रवचन दिया. मंच का संचालन प्रमोद मिश्रा ने किया. इस मौके पर कोषाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिन्हा, महामंत्री श्वेता सिंह, सचिव प्रमोद मिश्रा, सुनील चटर्जी, संयोजक हरि किशोर सिंह कर्ण, रत्नाकर झा, प्रणब दास, महेश राय, सुष्मिता दुबे, सौरभ मिश्रा, महारुद्र मिश्रा, बालमुकुंद, घनश्याम प्रसाद आदि उपस्थित थे.

बापू सभागार में गायिका देवी के भजन गाने का विरोध की निंदा

गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन बैठक की. बैठक में पिछले दिनों पटना के बापू सभागार में भारत रत्न मदन मोहन मालवीय की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी पर हुए कार्यक्रम में गायिका देवी के गाये भजन का विरोध होने की निंदा की. कहा कि कार्यक्रम में लोक गायिका देवी द्वारा गांधी जी का प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम…ईश्वर अल्लाह तेरे नाम ” भजन गाने पर मौजूद कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी और आयोजको द्वारा माफी मांगने का दबाव अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. ऑनलाइन बैठक में डॉक्टर मनोज मीता, गौतम कुमार, संजय कुमार, प्रोफेसर मनोज कुमार, डॉ सुनील कुमार अग्रवाल, बाबूलाल कुमार पासवान, रेखा कुमारी, साधना देवी, श्रवण कुमार, बाकिर हुसैन, साक्षी कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें