रांची के युवक से सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती, अब कर रहा ब्लैकमेल

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने साइबर थाना में रांची स्थित कर्बला चौक के रहने वाले समीर के विरुद्ध साइबर थाना में केस दर्ज कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 12:01 AM

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने साइबर थाना में रांची स्थित कर्बला चौक के रहने वाले समीर के विरुद्ध साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. युवती ने आरेाप लगाया है कि इंस्टाग्राम नामक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसकी दोस्ती समीर से हुई थी. दोस्ती के बाद उसे शादी के लिए दबाव बनाया. पर युवती के परिवार के लोग तैयार नहीं हुए. अब समीर उसकी फोटो को एडिट कर उसे अश्लील बना रहा है और उसी के नाम से फेक आइडी बनाकर उस पर पोस्ट कर ब्लैकमेल कर रहा है. इसकी वजह से वह और उसके परिवार के लोग मानसिक रूप से परेशान थे. दो महीनों के बाद भी जब समीर ने फोटो पोस्ट करना बंद नहीं किया तो उसने साइबर थाना पहुंच इस संबंध में केस दर्ज कराया है.

आर्म्स एक्ट और घोघा डकैती कांड में जमानत याचिका खारिज

जिला के विभिन्न थानाें में दर्ज कांडों में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये अभियुक्तों की ओर से जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. उक्त याचिकाओं पर गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान दो याचिकाओं को खारिज कर दिया गया. मामले में बबरगंज में इसी साल दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले के अभियुक्त सौरभ कुमार और घोघा में दर्ज डकैती मामले के अभियुक्त गौतम कुमार की जमानत अर्जी को खारिज किया गया है.

पानी को लेकर हुए विवाद में थाना पहुंची महिलाएं

इशाकचक मोहल्ले में गुरुवार रात पानी भरने को लेकर हुए विवाद में दो परिवार आपस में भिड़ गये. देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया. स्थानीय लोगों ने मध्यस्थता कर मामले को शांत कराया. इसके बाद दोनों पक्ष की करीब एक दर्जन महिलाएं मामले में शिकायत दर्ज कराने रात करीब 10 बजे इशाकचक थाना पहुंच गयी. मामले में पुलिस ने शुक्रवार सुबह दोनों पक्षों को आवेदन लिख कर लाने को कहा है. इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version