भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत रंगरा गांव में रविवार को एक महिला का शव मिलने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा. लोग उग्र हो गए और जमकर बवाल काटा. मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं उग्र लोगों का गुस्सा पुलिस पर भी उतरा. पुलिस की एक गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया गया. स्थानीय लोगों के भी कुछ वाहनों में भी आग लगा दी गयी. उग्र हुए लोगों का आरोप है कि पिछले दो दिनों से महिला लापता थी और रविवार को उसका शव बरामद किया गया. पुलिस पर लापरवाही का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. वहीं गांव का माहौल बिगड़ा तो कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. भारी संख्या में पुलिस फोर्स उतारा गया. वरीय पदाधिकारी भी गांव में कैंप कर रहे हैं. कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. काफी मश्क्कत के बाद मृतक के परिजनों ने शव को पुलिस के हवाले किया. पोस्टमॉर्टम के लिए शव को अस्पताल लेकर पुलिस गयी. वहीं FSL की टीम भी मौके पर पहुंची. शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
VIDEO: भागलपुर के रंगरा में महिला का शव मिलने पर मचा बवाल, उग्र लोगों ने पुलिस वाहन को भी फूंका
VIDEO: भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत रंगरा में रविवार को एक लापता महिला का शव बरामद होने के बाद बवाल कट गया.देखिए वीडियो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement