चार साल पूर्व हुई थी शादी, दो बच्चों की है मां, पीड़िता की मां ने कहा, पति ने जानकारी मिलने के बाद भी नहीं लिया कोई एक्शन

चार साल पूर्व हुई थी शादी, दो बच्चों की है मां, पीड़िता की मां ने कहा, पति ने जानकारी मिलने के बाद भी नहीं लिया कोई एक्शन

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 12:52 PM

इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा ईदगाह मैदान के पास एक घर में मुकबधिर महिला को अकेला पाकर एक बिजली मिस्त्री ने उसके साथ दुष्कर्म किया. रविवार दिन में हुई घटना के बाद देर शाम इस बात की शिकायत लेकर पीड़िता अपनी मां के साथ इशाकचक थाना पहुंची. जहां उनकी ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया. कांड प्रतिवेदित होने के दो घंटे के भीतर ही इशाकचक पुलिस ने आरोपित बिजली मिस्त्री बरहपुरा के ही रहने वाले मो शमशाद को गिरफ्तार कर लिया.सोमवार को मामले में पुन: बयान दर्ज कराने पहुंची पीड़िता और उसकी मां ने बताया कि रविवार को पीड़िता घर में अकेली थी. इसी दौरान दिन करीब 11 बजे उसके पति का परिचित बिजली मिस्त्री मो शमशाद उनके घर आ गया. उस वक्त पीड़िता अपने दोनों बच्चों को सुला रही थी. घर में अकेला पाकर बिजली मिस्त्री ने पीड़िता का हाथ-पकड़ लिया और उसे दूसरे कमरे में लेकर चला गया. मुकबधिर होने की वजह से पीड़िता शोर भी नहीं मचा सकी. पीड़िता ने बताया कि करीब आधे घंटे तक उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद बिजली मिस्त्री ने उसे शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया. इसके बाद शाम के वक्त पीड़िता का पति ट्यूशन पढ़ाने के बाद घर पहुंचा. जहां पीड़िता ने अपने पति को इशारों में घटना की जानकारी दी. पर पति ने इस पर किसी तरह की प्रक्रिया व्यक्त नहीं की. इसके बाद पीड़िता दर्द से कराहती हुई अपने मायके पहुंची. जहां उसने पूरी घटना की जानकारी अपनी मां को दी. तब जाकर पीड़िता अपनी मां के साथ रविवार देर शाम इशाकचक थाना पहुंची. जहां उसने इस बाबत केस दर्ज कराया.

एक माह पूर्व भी बिजली मिस्त्री ने किया था दुष्कर्म का प्रयास

पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपित बिजली मिस्त्री उनके दामाद का पूर्व परिचित है और दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती भी है. उन्होंने बतया कि एक माह पूर्व भी आरोपित मो शमशाद उनकी बेटी के घर में बिजली का काम करने आया था. जहां उसने मौका पाकर उनकी मुकबधिर बेटी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था. पर उस वक्त घर में अन्य लोगों के मौजूद होने की वजह से वह सफल नहीं हो सका. उन लोगों ने आरोपित को उस वक्त डांट फटकार छोड़ दिया था.

ससुराल से अलग घर में पति-बच्चों के साथ रहती है पीड़िता

पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी की शादी पांच साल पूर्व लॉकडाउन के दौरान हुई थी. उक्त शादी से उनकी बच्ची को एक चार साल और एक दो साल का बेटा भी है. वर्तमान में भी उनकी बेटी छह माह गर्भवती है. शादी के बाद से ही उनकी बेटी अपने शौहर के साथ ससुराल से अलग घर में रहने लगी. शादी के एक साल बाद तक जब तक उनकी बेटी के ससुर जिंदा थे तब तक सब ठीक चला. पर उसके कुछ दिन बाद से ही सास ने उनकी बेटी को मुकबधिर होने का ताना देकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. पीड़िता ने बताया कि उनके शौहर का दो माह पूर्व ही इंतकाल हुआ था. परिवार अभी उस गम से निकला भी नहीं था कि उनके परिवार में इस तरह की घटना हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version