राष्ट्रीय कवि संगम ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
राष्ट्रीय कवि संगम भागलपुर जिला शाखा इकाई की ओर से बुधवार को सीएमएस स्कूल सभागार में मासिक बाल गोष्ठी हुई. इस दौरान मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया.
राष्ट्रीय कवि संगम भागलपुर जिला शाखा इकाई की ओर से बुधवार को सीएमएस स्कूल सभागार में मासिक बाल गोष्ठी हुई. इस दौरान मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया.
संगम के अध्यक्ष डॉ जयंत जलद ने अध्यक्षता व संचालन जिला संयोजक सच्चिदानंद किरण ने किया. मुख्य अतिथि डॉ हेमशंकर शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ अमलेन्दू कुमारअंजन, कृष्ण गोविन्दअग्रवाल, देवेन्द्र कुमार दिव्यांशु, वैद्य देवेन्द्र कुमार गुप्त व वीडी मिश्रा थे. बाल कवि के रूप में प्रिंस कुमार, प्रणव कुमार, प्रिंस कुमार झा, साहिल कुमार व रवि किशन को सम्मानित किया. संयोजक सच्चिदानंद किरण ने बाल कवि बैरागी का पशस्ति पत्र, अंग-वस्त्र, मेडल प्रदान किया. अतिथि डॉ दयानंद जायसवाल, महेंद्र प्रसाद निशाकर, अजीत कुमार शांत, धुव्र कुमार सिंह, भानू झा, नवीन सिंह, अमर कुमार पांडेय, उत्तम कुमार, उज्जवल घोष, अरुण तियानवी, सालसिकया मुर्मू, रोशन कुमारी शामिल हुए.सुदामा-श्रीकृष्ण की मित्रता प्रेरणादायी
गंगा घाट विकास समिति, पूर्वोत्तर रेलवे दुर्गा पूजा समिति, बरारी के संयुक्त तत्वाधान में बरारी रेलवे कॉलोनी दुर्गा स्थान परिसर में बुधवार को सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन हो गया. समापन पर भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता प्रसंग पर कथा हुई. कथा व्यास स्वामी पूर्णानंद महाराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण द्वारिकाधीश थे, जबकि सुदामा गरीब ब्राह्मण. दोनों जब मिले तो लगा कि कोई भेदभाव नहीं है. भगवान ने मित्र सुदामा के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ी. अपने सिंहासन पर बैठाकर चरण तक धोया. दोनों की मित्रता प्रेरणादायी है. मुख्य जजमान नवीन सिंह कुशवाहा व धर्मपत्नी बबीता देवी थीं. कार्यक्रम में प्रकाश झा, विनोद कुमार, पूर्व पार्षद खुशबू कुमारी, मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित, नीतीश कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, सच्चिदानंद मंडल, काशीकांत सिंह, मनोज सिंह, शालीग्राम यादव आदि का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है