केवल एक उद्योगपति नहीं, बल्कि मानवता के रक्षक थे रतन टाटा
कर्ण सेना की ओर से बुधवार को दीप नारायण सिंह स्मारक, घंटाघर परिसर में मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी.
कर्ण सेना की ओर से बुधवार को दीप नारायण सिंह स्मारक, घंटाघर परिसर में मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. वक्ताओं ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रतन टाटा केवल एक उद्योगपति नहीं, बल्कि मानवता के रक्षक थे. पूरा जीवन मानवता के लिए समर्पित कर दिया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. अध्यक्ष नंदकिशोर पंडित ने कहा कि हम सभी को रतन टाटा के आदर्श पर चलना चाहिए. देश के लिए उन्होंने कई अच्छे काम किये. उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हम लोग को भी अपने जीवन को देश को समर्पित करना चाहिए.
श्रद्धांजलि सभा में कार्यकारी अध्यक्ष बृजेश शाह, प्रधान महासचिव राकेश रंजन केसरी, संयुक्त प्रधान महासचिव गिरीश चंद्र भगत, गोविंद अग्रवाल, पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, सी भगत, विजय शाह, मनीष कुमार, अशोक कुमार साह, नंदकिशोर, राजेंद्र कुमार चौधरी, विशाल कुमार, तरुण घोष, विनय कुमार सिंह, कमल जायसवाल, पिंकी बागोरिया, अंशु प्रियंका, रूपा रानी शाहा, दीपक घोष, रिंटू सिंह चंद्रवंशी, अशोक शाह, संगीता तिवारी, विनोद कुमार जायसवाल, निशु सिंह, डॉक्टर बिहारी लाल, सुमित सिंह ,गुड्डू राय, अमर कुमार साह आदि शामिल हुए.
बिहार फुल अंबेडकर युवा मंच ने कला केंद्र में प्रो जीएन साईंबाबा को दी श्रद्धांजलि
बिहार फुल अंबेडकर युवा मंच के बैनर तले कला केंद्र भागलपुर में मानवाधिकार कार्यकर्ता सह दिल्ली विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के प्रोफेसर रहे जीएन साईंबाबा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रो विलक्षण बौद्ध ने की. उन्होंने कहा कि प्रो जीएन साईंबाबा क्रांतिकारी होने के साथ-साथ मानवाधिकारों के रक्षक थे. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति मनोज कुमार ने कहा कि नागरिक अधिकारों पर काम करने वालों पर जिस प्रकार जुल्म किया जा रहा है, यह अंग्रेजी सरकार से भी अधिक खतरनाक है. उदय ने कहा कि सत्ता का यह स्वरूप बहुत ही खतरनाक है कि हम जिस लोकतंत्र की रक्षा की बात करते हैं, उसे धर्म संप्रदाय के नाम पर तोड़ा जा रहा है. कार्यक्रम को बिहार फुल अंबेडकर युवा मंच के उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गौतम, सामाजिक कार्यकर्ता ललन ने भी संबोधित किया. मौके पर रामानंद पासवान, सार्थक भरत, सोनम राव, अभिषेक आनंद, प्रवीण कुमार, राहुल, स्मिता, गौतम कुमार, संजय कुमार, अर्जुन शर्मा, सोहिल दास, अनुप्रिया, योगेंद्र प्रसाद, डॉ किशोर कुमार चौधरी, रामदेव यादव, विष्णु दास, राजीव कुमार ने भी श्रद्धांजलि दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है